पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन, कार्यशाला में मुख्य रूप से एनडीपीएस विषय पर दो सत्रों में रखा गया प्रशिक्षण कार्यक्रम !

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया आयोजन, कार्यशाला में मुख्य रूप से एनडीपीएस विषय पर दो सत्रों में रखा गया प्रशिक्षण कार्यक्रम !

March 11, 2023 Off By Samdarshi News

श्री सुरेश जून माननीय विशेष न्यायाधीश (एन.डी.पी.एस.), श्री सुरेश साहू, उप संचालक अभियोजन, श्री राजेश पाण्डेय लोक अभियोजक एवं श्रीमती शशिकला जांगड़े विशेष लोक अभियोजक की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया आयोजन

दिनांक 11 मार्च 23 को आयोजित इस कार्यशाला में जिले के 03 निरीक्षक, 07 उपनिरीक्षक, 20 सहायक उपनिरीक्षक एवं 50 विवेचगण वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री सुरेश जून माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया, तत्पश्चात् श्री सुरेश जून विशेष न्यायाधीश महोदय को उद्बोधन के लिये आमंत्रित किया गया।

श्री सुरेश जून विशेष न्यायाधीश महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में (एनडीपीएस) के मामलों में विवेचना में आने वाली समस्याओं के बारे में बताकर बारीकी से उनका विवेचना के संबंध में होने वाली त्रुटि व उसके उपाय के बारे में बताया गया। साथ ही जप्त गांजा का सेम्पल लेकर समय सीमा में परीक्षण हेतु एफएसएल भेजने, मौके पर ही कार्यवाही करने, मामलों में आरोपी की संख्या अधिक होने से जप्ती संयुक्त करने, जप्त गांजा में विधिवत लेबलिंग कर सील बंद करने, एनडीपीएस के जप्त टेबलेट व कैप्सूल वाले मामलों में उसके रेपर में लिखे वजन के आधार पर कार्यवाही करने, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत चालान पेश करते समय विधिवत् चेक लिस्ट के आधार पर चालान माननीय न्यायालय में  प्रस्तुत करने के संबंध में बताया गया।

श्री विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में एनडीपीएस एक्ट के मामलों में आरोपियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने व त्रुटिरहित विवेचना करने साथ ही विवेचना के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की समस्याओं के संबंध में प्रश्न करने तथा उक्त कार्यवाही में विवेचकों के द्वारा की जाने वाली गलती का निराकरण करने के संबंध में बताया गया।

श्री सुरेश साहू द्वारा एनडीपीएस के मामले की विवेचना सहायक उपनिरीक्षक से नीचे स्तर के अधिकारी द्वारा न करने, साथ ही चालान प्रस्तुत करने की समय सीमा तथा विवेचना के दौरान होने वाली कार्यवाही के संबंध में बताया गया।

श्री राजेश पांडेय लोक अभियोजक द्वारा एनडीपीएस मामलों में विवेचको के द्वारा सुनवाई के दौरान होने वाली समस्याओं व त्रुटिरहित विवेचना के संबंध में बताया गया।

श्रीमती शशिकला जांगड़े द्वारा एनडीपीएस के आरोपी के तलाशी व जप्ती के दौरान विवेचक द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में बारीकी से बताया गया।शिक्षण कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य वक्ता श्री सुरेश जून माननीय विशेष न्यायाधीश(एन.डी.पी.एस.), श्री सुरेश साहू, उप संचालक अभियोजन श्री राजेश पाण्डेय लोक अभियोजक एवं श्रीमती शशिकला जांगड़े,  विशेष लोक अभियोजक का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सुरेश साहू, उप संचालक अभियोजन, श्री राजेश पाण्डेय लोक अभियोजक, श्रीमती शशिकला जांगड़े विशेष लोक अभियोजक  एवं जिले के 03 निरीक्षक, 07 उप निरीक्षक, 20 सहायक उपनिरीक्षक एवं अलग-अलग थानों से 50 विवेचकगण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया