कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न, अज़ा-जज़ा युवाओं को ऋण देने में ढिलाई पर बैंक अधिकारियों को फटकार

Advertisements
Advertisements

जरूरतमन्द और निर्धन लोगों को योजनाओं से संवेदनशीलता के साथ करें लाभांवित- कलेक्टर

बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों को स्वरोजगार योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन करने दिये निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री बंसल ने समीक्षा बैठक में बैंकों के काम-काज और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बैंक लोन का प्रवाह ग्रामीणों और किसानों की ओर प्राथमिकता से ज्यादा होने चाहिए। रिज़र्व बैंक के इस सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना चाहिये। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए महत्त्वपूर्ण प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और जीवन सुरक्षा योजना क्षतिपूर्ति की भी जानकारी ली।कलेक्टर ने हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही श्री बंसल ने कहा है कि सरकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को दिए जा रहे अनुदान राशि का समायोजन उनके द्वारा निजी तौर पर लिए गए बैंक ऋण के विरुद्ध नहीं किया जायेगा। यदि कोई बैंक ऐसा करते पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैंकों द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण देने में रुचि नहीं दिखाने पर बैंक अधिकारियों को फटकार भी लगाई है। बैठक में सरकारी की जनकल्याणकारी योजनाओं व एमएसएमई के तहत युवाओं और जरूरतमंदों को सभी बैंक   अनिवार्य रूप से आवश्यक ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

मत्स्य विभाग के धीमी कार्यप्रगति पर कलेक्टर ने जताई आपत्ति, थमाया नोटिस

मत्स्य पालन और अंत्याव्यवसायी विभाग की योजनाओं में भी अपेक्षित प्रगति नहीं मिली है। कलेक्टर ने अंत्यावसायी सहकारी समिति की योजनाओं में अत्यंत धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी दिखाई।

बैठक के दौरान मत्स्य पालन विभाग के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ नही मिलने व योजनांतर्गत ऋण प्रक्रिया में उदासीनता बरतने पर नोटिस जारी कर कलेक्टर ने 2 सप्ताह के अंतराल में कार्य प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही इस बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे अंत्याव्यवसायी विभाग के अधिकारी मनहरण कोशले को शो काज नोटिस जारी किया गया। ऋण वितरण प्रक्रिया में देरी पर नाराज हुए कलेक्टर ने सभी बैंकों को शासकीय ऋण योजनाओं के तहत स्वीकृत प्रकरणों में तेजी से ऋण वितरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैंकों की ऋण वितरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने सभी पुराने प्रकरणों का निराकरण करने के लिए बैंकों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी बैंकर्स ऐसे हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रकरणों में जल्द निर्णय लेकर प्रकरण स्वीकृत करने के लिए निर्देशित किए है।

10 रुपये के सिक्के वैध नहीं लेने पर होगी कार्रवाई, जिले में दुकानदार सिक्‍का लेने करते हैं इनकार

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए 10 रुपये के सिक्के जिले में नहीं चलते हैं.जबकि अन्य आसपास के जिलों में ये सहजता से चल रहे हैं। कोई व्यापारी और ग्राहक इन्हें लेने से इन्‍कार नहीं कर सकता।

इस पर कलेक्टर बंसल ने जिले के निवासियों और व्यापारियों से अपील की है कि 10 रुपये के सिक्का लेने से इन्कार न करें। अगर कोई भी व्यक्ति रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी किए गए सिक्कों को नहीं लेता है तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज कराया जा सकता है।

रोजगार के लिए ऋण की प्रक्रिया सरल बनाएं

बैठक में बैंकर्स द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से ऋण के प्रकरण और लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए अपनाई जाने वाली कार्य के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,पीएमईजीपी, शिक्षा ऋण,सहित अन्य ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द स्वीकृत करते हुए ऋण वितरित करने की बात कही। साथ ही ऋण के आवेदनों में किसी भी प्रकार के दस्तावेज की कमी होने पर संबंधित विभाग को सूचित कर दस्तावेज की पूर्ति अनिवार्य रूप से करा लेने के निर्देश दिए है। इस मौके सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक,जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,खादी ग्रामोद्योग विभाग, मत्स्यपालन विभाग समेत आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!