चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल !
March 12, 2023आरोपियों गौतमदास महंत एवं सक्ति सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने का समान किया गया बरामद
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
चाम्पा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भोले शंकर सेन उम्र 40 वर्ष निवासी शंकर नगर चांपा द्वारा दिनांक 11 मार्च 23 को थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह रात्रि में अपने घर में सोया था, रात्रि में करीब 02:00 बजे उनके दोस्त उमेन्द्र सिंह राठौर द्वारा फोन कर बताया गया कि उसके घर में चोर घुसा है, जाकर देखो। तब प्रार्थी अपने दोस्त साक्षी सिंह के साथ उमेन्द्र सिंह राठौर के घर सिंधी कालोनी बरपाली चौक चाम्पा जाकर देखा, तो उसके घर का दरवाजा का कुन्दा आधा टुटा हुआ था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल घटना की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये रात्रि गस्त में लगे प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी, आरक्षक दीपक राठौर, आरक्षक भुनेश्वर पटेल एवं डायल 112 के आरक्षक घनश्याम मिरी को आरोपी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा आम नागरिकों के सहयोग से चोरी करने के लिए घुसे आरोपी 01- गौतमदास महंत उम्र 27 वर्ष निवासी जवाहरपारा चाम्पा एवं 02- सक्ति सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जगदल्ला चाम्पा को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना बताया गया, उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार टायर लिवर लोहे को बरामद कर आरोपियों को दिनाँक 11 मार्च 23 को ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर आरक्षक दीपक राठौर, आरक्षक भुनेश्वर पटेल एवं आरक्षक घनश्याम मिरी एवं नागरिक चंद्रपाल चंद्रा, रघुवर यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।