अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का प्रथम दिवस : जशपुर जिले की ख्याति प्राप्त महिलाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ, ख्याति प्राप्त महिलाओं/बालिकाओं को आमंत्रित कर उनके कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया !
March 13, 2023ख्याति प्राप्त महिलाओं को डिस्ट्रिक्ट महिला जज एवं उमनि. एवं वपुअ जशपुर द्वारा सम्मानित कर विभिन्न विषयों में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई,
इस वर्ष भी ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता सप्ताह 13 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक किया जा रहा है संचालित.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ दिनांक 08 मार्च 2021 (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस) से किया गया है। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘अभिव्यक्ति’ कार्यक्रम के अंतर्गत महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता सप्ताह दिनांक 13 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 13 मार्च 2023 सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में जिले के विभिन्न क्षेत्र में ख्याति प्राप्त महिलाओं/बालिकाओं को आमंत्रित कर उनके कार्यों के सराहना कर उन्हें प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती अनिता डहरिया, डिस्ट्रीक्ट एवं सेशन जज एवं श्रीमती गीता नेवारे फैमिली कोर्ट जज जशपुर द्वारा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को संबोधित करते हुये कहा गया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिये। बेहतर समाज के निर्माण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इस भूमिका का निर्वहन अच्छे ढंग से करें। अपनी अभिव्यक्ति को समाज के लिये उदाहरण के तौर पर पेश करें, जिससे कि लोग उनका अनुसरण करें। महिला की इस समाज में जननी की भूमिका है, अपनी क्षमता का पूर्ण रूप से उपयोग करें, दूसरों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सहयोग करें। महिलाओं/बालिकाओं को जूडो/कराटे सिखाना है, जिससे कि वे अपनी रक्षा स्वयं कर सके। महिलाओं की सुरक्षा हेतु लगभग अस्सी प्रतिशत कानून है। किसी प्रकार की घटना घटित होने पर उसकी रिपोर्ट नजदीकी थाना में तत्काल करने एवं चिकित्सकीय परीक्षण कराने हेतु कहा गया।
वर्तमान समय में अपने बच्चों को बिगड़ने से बचाये, उनकी गतिविधियों पर ध्यान देवें। सही चीजें सीखने पर ध्यान देवें, स्वयं के लिये सही क्या है ? जीवन में वो देखना है। शारीरिक आकर्षण में न आवें। स्वयं का आत्म सम्मान बनाये रखना चाहिये। वर्तमान समय में महिलाओं द्वारा बड़े-बड़े प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित किया जा रहा हैं। महिलायें बढ़ेंगी तो समाज निश्चित रूप से बढ़ेगा। महिलायें दोहरी जिम्मेदारी उठाती हैं, अगर इस दौरान उनके अधिकारों से कोई वंचित करता है तो इसके विरूद्ध आवाज उठाये।
श्रीमती अनिता डहरिया डिस्ट्रीक्ट एवं सेशन जज, श्रीमती गीता नेवारे फैमिली कोर्ट जज जशपुर एवं उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा कार्यों की सराहना करते हुये एन.जी.ओ. विमला देवी फाउंडेशन से श्रीमती पुष्पा मिश्रा, श्रीमती लुसी ग्रेस मिंज सरपंच ग्राम पंचायत, श्रीमती सरस्वती चौहान स्वसहायता समूह, श्रीमती अनेश्वरी भगत सिनगी स्व सहायता समूह, श्रीमती मालती तिर्की जन विकास संस्था घोलेंग, संवेदना समूह की टीम, श्रीमती अंकिता जैन लेखिका, सुश्री सुमन ताम्रकार पर्वतारोही, डॉ. मंजू मिंज चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव अस्थि रोग विषेषज्ञ, डॉ. प्रियंका टोप्पो चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती कंचन मिश्रा स्टॉफ नर्स, श्रीमती अरूण सिंह स्टॉफ नर्स, श्रीमती ओजस्वी जावलकर वॉयस ऑफ जशपुर, कुमारी श्रद्धा भगत गायिका, श्रीमती सरोज बाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती अंजना खलखो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती राखी सिंह अध्यक्ष सफाई कर्मचारी, श्रीमती शशि प्रभा ओझा सामुदायिक संगठक नगर पालिका परिषद जशपुर को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिला शिक्षिकाओं का भी उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन रक्षित निरीक्षक जशपुर एवं श्रीमती मधु मिश्रा शिक्षिका द्वारा किया गया।