एक और बेटी चढ़ी दहेज की भेंट, आत्महत्या निकली हत्या : पति सहित हत्या के 6 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार..जानें पूरा मामला

एक और बेटी चढ़ी दहेज की भेंट, आत्महत्या निकली हत्या : पति सहित हत्या के 6 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार..जानें पूरा मामला

March 14, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियो द्वारा दहेज की मांग को लेकर दिया घटना घटना को अंजाम

आरोपी आशीष लहरे, आसीम लहरे, धनंजय लहरे,  पुर्णिमा लहरे, शांता बाई एवं सुनिता लहरे को दिनाँक 13.02.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

आसीम उम्र 20 वर्ष निवासी पौना वार्ड नंबर 9 द्वारा थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भाभी पूनम लहरे उम्र 24 वर्ष जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं होने से घर के परछी से लगे कमरा में अपनी साड़ी को फांसी का फंदा बना कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर करने की रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर मुलमुला थाने में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। 

मामला नव विवाहिता होने से मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी से कराया गया। मर्ग जांच  के दौरान मृतिका के परिजनों के कथन, घटना स्थल निरीक्षण, परिस्थिति जन्य साक्ष्य एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका की गला दबाकर हत्या करना पाये जाने व आरोपियो द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराने पर धारा 302,304B,201,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मृतिका को उसके पति आशीष लहरे, देवर आसीम लहरे, ससुर धनंजयपाप लहरे, सास पूर्णिमा लहरे, दादी सास शांताबाई लहरे, सुनिता लहरे के द्वारा मृतिका से गाड़ी, रुपया पैसा, जेवर एवं रुपयों की मांग करते हुए मारपीट कर प्रताडित करते हुए हत्या करके साक्ष्य को छुपाते हुए फांसी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराना पाये जाने पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी 1 आशीष लहरे उम्र 24 वर्ष, 2- आसीम लहरे उर्फ प्रिंस  उम्र 22 वर्ष 3- धनंजय लहरे उम्र 45 वर्ष, 4- श्रीमती पुर्णिमा लहरे  उम्र 40 वर्ष 5 शांता बाई लहरे उम्र 61 वर्ष 6- सुनिता लहरे उम्र 40 वर्ष सभी ग्राम पौना थाना मुलमुला को दिनाँक 13.02.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

आरोपियो को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही  में चन्द्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी मुलमुला संतोष कुमार शर्मा एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।