कलेक्टर ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के दिए निर्देश
March 15, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों सेवाओं एवं योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिले और नागरिक स्वस्थ जीवन जिए। इसके लिए विभागीय अमला संवेदनशीलता के साथ अपनी कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों के बच्चों के आंखों की जांच करने, हीमोग्लोबिन जांच करने और जागरुकता के लिए गुड टच बैड टच जैसे विषयों पर शिक्षित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने बीएमओं एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित एनआरसी का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराए।
कलेक्टर ने जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ अस्पतालों में सुविधा और सेवा सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने कुपोषण मुक्ति की दिशा में कुपोषित बच्चे का चिन्हांकित कर एनआरसी सेंटर में उपचार और सुपोषित आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ मेंडिकल सर्विस लिमिटेड, कार्पोरेशन के माध्यम से कराए जा रहें निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने धीमे निर्माण कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में कलेक्टर ने गर्भवती माताओं और प्रसूति माताओं की जानकारी लेते हुए कहा कि शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने आवश्यक कार्यक्रम चलाए। गर्भवती माताओं और बच्चों को सभी प्रकार के आवश्यक टीका समय पर लगे और संभावित बीमारियों के खतरे से बचें। जिला स्वास्थ्य समिति एवं करणी समिति बैठक एजेंडे पर और संबंधित अधिकारियों से स्वास्थ्य संबंधी कार्यों की विस्तार से चर्चा की। बैठक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित सबंधित अधिकारी उपस्थित थे।