लाखों रूपये की ऑनलाईन सट्टा पट्टी खेल का संचालन करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार…पढ़े पुरी खबर….

November 18, 2021 Off By Samdarshi News

आरोपियों से सट्टा पर्ची 109270 (एक लाख नौ हजार दो सौ सत्तर रू.), नगदी रकम 6420 रूपये, 4 नग मोबाईल, 4 नग पेन जप्त,

सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना कांसाबेल में धारा 4(क) जुआ एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 नवम्बर को पुलिस अनुविभागीय कुनकुरी मनीष कुमार कुंवर को मुखबीर से सूचना मिली कि कांसाबेल थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा लाखों रूपये की ऑनलाईन सट्टा पट्टी खेल का संचालन किया जा रहा रहा है। इस सूचना पर तत्काल संयुक्त पुलिस टीम गठित कर टीम में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक संतोष सिंह, थाना प्रभारी कांसाबेल उपनिरीक्षक बंशनारायण शर्मा एवं अन्य स्टॉफ द्वारा दबिश देकर सट्टा खेल चला रहे आरोपी संतोष कुमार जैन उम्र 36 वर्ष निवासी मंगल भवन के सामने कांसाबेल के कब्जे से 12 नग सट्टा पर्ची जिसमें अंक व रकम का योग 27250 रूपये, एक पेन, एक मोबाईल एवं नगदी रकम 330 रूपये, राजकुमार अग्रवाल उम्र 38 वर्ष निवासी हाई स्कूल के सामने कांसाबेल के कब्जे से 12 नग सट्टा पट्टी पर्ची जिसमें अंक व रकम का योग 25200 रूपये, एक पेन, एक मोबाईल नगदी रकम 330 रूपये, मो. बादल खान उम्र 49 साल निवासी स्टेट बैंक के पास कांसाबेल के कब्जे से 21 नग सट्टा पर्ची जिसमें अंक व रकम का योग 30320 रूपये, एक डायरी, एक मोबाईल, एक पेन नगदी रकम 250 रूपये, नवीन पाल गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी शांतिनगर कांसाबेल के कब्जे से 08 नग सट्टा पर्ची जिसमें अंक व रकम का योग 26500 रूपये, एक पेन नगदी रकम 5510 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक कमशः 143, 144, 145, 146/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी मनीष कुमार कुंवर, निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरीक्षक बंशनारायण शर्मा, स.उ.नि. राजेश यादव एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।