खलिहान बाड़ी से सामान चोरी कर बेचा, चार लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार….जाने पूरा मामला

Advertisements
Advertisements

24 घंटे के भीतर विभिन्न सामानों की चोरी करने वाले आरोपियों सहित चोरी का माल व बिक्री की राशी बरामद किया पत्थलगांव पुलिस ने 

थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 274/2021 धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्व,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धनंजय कुमार डनसेना निवासी सुरेशपुर थाना पत्थलगांव दिनांक 16 नवम्बर को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके घर के पीछे खलिहान बाड़ी में रखा हुआ सोलर पंप से केबल तार एवं धान ढंका हुआ तिरपाल को आरोपी रामजीवन यादव व खेमो सिंह द्वारा चोरी कर गांव के केरे तिग्गा एवं ठुकी कुजूर के पास बिक्री कर दिये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल थाना पत्थलगांव द्वारा टीम बनाकर प्रकरण के समस्त आरोपियों को दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपी रामजीवन यादव व खेमो सिंह द्वारा प्रार्थी के खलिहान से चोरी की गई केबल तार एवं प्लास्टिक तिरपाल को ठुकी कुजूर एवं केरे तिग्गा के पास विक्रय करना बताया गया। ठुकी कुजूर एवं केरे तिग्गा के कब्जे से केबल वायर लंबाई 200 फीट कीमती 3000 रूपये एवं एक प्लास्टिक तिरपाल कीमती 500 रूपये को जप्त किया गया।

आरोपी रामजीवन यादव खेमों सिंह के पास से बिक्री की नगदी रकम 140 रूपये को जप्त किया गया। प्रकरण में ’आरोपीगण रामजीवन यादव उम्र 62 वर्ष निवासी सुसडेगा, खेमों सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी सुरेशपुर, केरे तिग्गा उम्र 55 वष निवासी सुरेशपुर, ठुकी कुजूर उम्र 60 वर्ष निवासी सुरेशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उन्हें दिनांक 16 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने में निरीक्षक एन.एल.राठिया, प्र.आर. 375 प्रेम प्रकाश कुर्रे, प्र.आर. 272 किशोर कुमार कुजूर, आर. 600 मोरिस किस्पोट्टा, आर. 417 राजलाल भगत का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!