‘अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह’ के द्वितीय एवं तृतीय दिवस में जशपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्रामों में जाकर पुलिस से संबंधित विषयों का प्रचार-प्रसार कर किया गया जागरूक,

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, एनजीओ एवं गणमान्य नागरिकगण रहे उपस्थित

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह दिनांक 13 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक संचालित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 14 मार्च 2023 को सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत प्राथमिक शाला बरटोली, जिला ग्रंथालय में पुलिस टीम द्वारा वहां उपस्थित बालिकाओं/शिक्षिकाओं/विधार्थियों को अभिव्यक्ति एप्प, घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, आत्मरक्षा के तरीके, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की बारीकी से जानकारी देकर जागरूक किया गया।

पुलिस चौकी कोतबा द्वारा क्षेत्र के कन्या छात्रावास कोतबा एवं अन्य स्कूलों में जाकर अभिव्यक्ति एप्प, पाक्सो एक्ट, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साईबर सुरक्षा आत्मरक्षा के तरीके, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी दी गई। थाना तपकरा क्षेत्र के ग्राम बाम्हनमारा में पुलिस टीम द्वारा वृहद कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में अभिव्यक्ति एप्प, घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साईबर सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, आत्मरक्षार्थ के तरीके, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की बारीकी से जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसी तरह जिले के अन्य स्कूलों/महिला विद्यालयों/छात्रावास इत्यादि में कार्यक्रम आयोजित कर उपरोक्त विषयों की जानकारी दिया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 15 मार्च 2023 को जिला पुलिस द्वारा ग्राम डूमरटोली (घोलेंग) में वृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मानव तस्करी, अभिव्यक्ति एप्प, कैरियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य स्वच्छता, टोनही निवारण, नशामुक्ति, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की बारीकी से जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आस-पास के विभिन्न पंचायत एवं ग्रामों के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना टोप्पो उपस्थित थी, साथ ही जशपुर जन विकास संस्था घोलेंग (एनजीओ) से सुश्री ममता कुजूर, मालती तिर्की उपस्थित रही। मंच का संचालन रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश कुमार देवांगन एवं श्रीमती मधु मिश्रा द्वारा किया गया।

वक्ताओं द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा गया कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिये। बेहतर समाज के निर्माण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इस भूमिका का निर्वहन अच्छे ढंग से करें। शिक्षा से हम बेहतर जीवन व्यतित कर सकते हैं। किसी प्रकार की घटना घटित होने पर उसकी रिपोर्ट नजदीकी थाना में तत्काल करने हेतु कहा गया। ग्रामों में कोई बाहरी व्यक्ति/संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु कहा गया। ग्राम से बाहर जाने वाले व्यक्तियों का नाम एवं उनका पूरा पता रजिस्टर में इन्द्राज करने हेतु कहा गया, ताकि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके। लोगों को गुडटच-बेडटच, साईबर अपराध, पाक्सो एक्ट, जे.जे. एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, ऑनलाईन ठगी, मानव तस्करी, नशा के दुष्परिणाम के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही लाटरी व ईनाम मिलने के मैसेज व फर्जी काल पर विष्वास न करें, इनके प्रलोभन में न फंसे। जमीन विवाद, शराब बनाने तथा उससे होने वाले दुष्परिणाम, सर्पदंष, बिजली गाज, मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुये समझाईश दिया गया। उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!