कलेक्टर ने की खनिज न्यास निधि से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा, निर्माण कार्यो में तेजी एवं सभी एसडीएम को जांच के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल ने आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला खनिज संस्थान न्यास के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में प्रगति की विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई है। कलेक्टर श्री बंसल ने और तेज गति के साथ काम कराकर इन कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को कार्यो की भौतिक सत्यापन एवं जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में इस मद से स्वीकृत जो कार्य अब तक शुरू नहीं हो सके हैं,उनका निरस्तीकरण के लिए सूची बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री बंसल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मैराथन बैठक लेकर खनिज न्यास निधि के कामों की विभागवार स्वीकृत एक-एक कामों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पूर्ण हो चुके, प्रगतिरत और अप्रारंभ कामों की अलग-अलग सूची प्रस्तुत करने को कहा है। श्री बंसल ने कहा कि जो काम पूर्ण हो चुके हैं, उनकी उपयोगिता प्रमाण पत्र भी भेजा जाए। प्रगतिरत कामों में दूसरी किश्त की राशि तभी जारी की जाएगी जब प्रगतिरत कामों की वर्तमान प्रगति की फोटो के साथ मांग पत्र दिए जाए। इसके साथ ही अधिकारी अपने विभाग के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला कार्यालय के डीएमएफ प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री नरेन्द्र बंजारा को भी इनमें से कुछ कामों का स्थल निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बैठक में श्री बंजारा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में डीएमएफ फण्ड से जिले में लगभग 116 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। अधिकांश काम स्कूल शिक्षा, आरईएस,लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायत, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, स्वास्थ्य विभाग,आदिम जाति कल्याण विभाग,कृषि एवं इससे संबद्ध विभागों के शामिल हैं। उक्त बैठक में सभी एसडीएम,जनपद सीईओ,सीएमओ,विभिन्न निर्माण एजेंसियों के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!