प्रशासन आपके द्वार अभियान: कलेक्टर की पहल से जिलेवासियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान हो रहा आसान
March 16, 2023ग्राम पंचायत बोड़सरा में आयोजित शिविर में 88 आवेदनों का किया गया त्वरित निराकरण
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर चांपा
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा जिले के लगभग डेढ़ माह पूरा करने तथा ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के निरंतर निरीक्षण और जनदर्शन में आमजनों से छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आवेदन प्राप्त होने पर जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी रहने वाले लोगों के नजदीक पहुंचकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है। जिससे आमजन को अपने आवेदन लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाने के बजाय विभिन्न विभागों के अधिकारी स्वयं उनके ग्राम स्तर तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण करें। इसी क्रम में आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोड़सरा में आयोजित शिविर में कुल 160 प्राप्त आवेदनों मे से 88 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया हैं। आज ग्राम पंचायत बोड़सरा में आयोजित शिविर में राशनकार्ड संबंधित 8, पेंशन संबंधित 42, राजस्व विभाग संबंधित 6, कृषि विभाग संबंधित 4, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी 1, विद्युत विभाग संबंधित 4, मुख्यमंत्री सड़क संबंधित 1, मनरेगा संबंधित 1, जन्म-मृत्यु संबंधित 1, ग्रामीण यात्रिकी सेवा संबंधित 4 और आवास संबंधित 88 आवेदन सहित कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से 88 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। ग्राम पंचायत बोड़सरा में आयोजित शिविर में अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
17 मार्च को ग्राम पंचायत महुदा (ब), अकलतरी, सिवनी और ग्राम पंचायत पोड़ीकला में होगा शिविर का आयोजन –
प्रशासन आपके द्वार शिविर अंतर्गत 17 मार्च को विकासखंड बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत महुदा (ब), विकासखंड अकलतरा अंतर्गत ग्राम पंचायत अकलतरी, विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी और जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ीकला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।