जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के संबंध में बैठक का हुआ आयोजनए विकासखंड स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग टीम का किया गया गठन

November 18, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के संबंध में आज फरसाबहार विकासखण्ड में एसडीएम फरसाबहार मो. शबाब खान की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। साथ ही अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अनिधियम के अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार ने सतर्कता एवं मानिटरिंग टीम का गठन किया गया। जिसमें एसडीएम फरसाबहार को अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, संजय कुमार साय, थाना प्रभारी पुलिस फरसाबहार को सदस्य बनाया गया है।

इसी प्रकार समूह के 03 अनुसूचित जाति, जनजाति के राजपत्रित अधिकारी में जनपद पंचायत फरसाबहार सुभाषचन्द्र कुशवाहा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी विनय कुमार भगत, खण्ड शिक्षा अधिकारी चुनु राम भगत, को सदस्य होंगे तथा 05 अनुसूचित जाति, जनजाति से संबंधित जनपद पंचायत फरसाबहार के बीडीसी श्रीमती राजकुमारी भगत, श्रीमती सुनीति भोय, श्रीमती अगाथा तिग्गा, ग्राम पंचायत फरसाबहार के सरपंच अरूण खलखो, ग्राम पंचायत पण्डरीपानी के सरंपच त्रिलोक साय पहरा को सदस्य एवं गैर सरकारी संगठनो के संबध में फरसाबहार के सतमन साय एवं रामनिवास नायक को सदस्य के साथ ही मण्डल संयोजक फरसाबहार को सदस्य बनाया गया है।