पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित, नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार होगी कड़ी कार्रवाई 

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक गत दिवस जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पंजीकृत संस्थाओं, पंजीयन, पूर्व पंजीयन फार्म-बी में नवीन सोनोग्राफी मशीन का नाम जोडऩे, निरीक्षण एवं अन्य विषयों पर समिति के अनुमोदन पर चर्चा की गई। बैठक में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ.श्रीमती विभा मिंज, भेषज विशेषज्ञ डॉ.पी.के.गुप्ता, प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.उपमा पटेल, जिला अभियोजन श्री वेद प्रकाश पटेल, श्रीमती रिंकी पाण्डेय एवं श्री लीनू के.जार्ज उपस्थित रहे। 

सीएमएचओ डॉ.ठाकुर ने जिला स्तरीय टीम को हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेन्टरों के नियमित निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी एक्ट के शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। यह एक बेहद महत्वपूर्ण अधिनियम है, इसके अंतर्गत नियमों का उल्लंघन होने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जब भी सोनोग्राफी सेंटर निरीक्षण के लिए जाये तो मरीजों की पर्ची जांच करें, कौन डॉक्टर उन्हें यहां भेजे उनकी जानकारी ले, वहां की मशीनों को चेक करें एवं नर्सिंग होम एक्ट का पालन हो रहा या नहीं जांच करें। बैठक के दौरान जिला स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार भी रखें।

बैठक के दौरान नवीन जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत विकासखण्ड बरमकेला एवं सारंगढ़ के पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्थाओं के समस्त दस्तावेज सीएमएचओ कार्यालय को सौंपे गये है। इसी तरह मंकी स्टरलाईजेशन सेंटर, इंदिरा विहार, जिला-रायगढ़ एवं मां अम्बे सोनोग्राफी एण्ड पैथोलॉजी सेंटर ढिमरापुर के सोनोग्राफी मशीन को डिकमिशनिंग किया गया है। मेडिकल कालेज, रायगढ़ अंतर्गत संत बाबा गुरू घासीदास स्मृति शास.चिकित्सालय रायगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा एवं श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ जिसका पूर्व पंजीयन फार्म-बी में नवीन सोनोग्राफी मशीन का नाम जोड़ा गया। इस प्रकार जिले में शासकीय एवं निजी मिलाकर कुल 40 संस्थाएं पंजीकृत किए गए है। साथ ही डॉ.दुष्यंत कुमार पटेल रेडिएंट इमेजिंग रायगढ़, डॉ.मुकेश कुमार पटेल मुकेश डायग्नोस्टिक रायगढ़, श्री सीपी साहू संस्कार नर्सिंग होम एण्ड सोनोग्राफी सेंटर मौहापाली रायगढ़ रोड खरसिया, श्रीमती कोमल अग्रवाल ए वन डायग्नोस्टिक गौरीशंकर मंदिर रोड ईतवारी बाजार रायगढ़ का सोनोग्राफी एवं ईको कार्य के लिए पंजीयन हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!