कलेक्टर से मिलने पहुंचे रेंगालपाली के ग्रामीण, अगले खरीफ के पहले गांव में नहर का काम पूरा कराने की रखी मांग

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रेंगालपाली के ग्रामीण आज कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा से मिलकर रेंगालपाली में केलो नहर का काम जल्द पूरा करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में नहर का काम लगभग 75 फीसदी पूरा हो चुका है। उन्होंने मांग रखी कि अगले खरीफ  के पहले नहर का काम पूरा कर लिया जाए जिससे उन्हें सिंचाई के लिए पानी मिल सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि काम जल्द पूरा किया जाएगा।

रेंगालपाली के सरपंच राकेश साहू के नेतृत्व में रेंगालपाली और आश्रित ग्राम बड़माल के ग्रामीण कलेक्टर श्री सिन्हा से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा के समक्ष अपने गांव में नहर निर्माण की वस्तुस्थिति को रखते हुए नहर बनाने का काम शीघ्र पूरा करने हेतु ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना था कि हमें सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है। नहर निर्माण का काम 75 प्रतिशत किया जा चुका है। बचे हुए काम को जल्द पूरा किया जाए। जिससे अगले खरीफ  फसल के लिए गांव में किसानों को खेती के लिए नहर से पानी मिल सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!