महामनापुरी पार्क में पर्यावरणविद् अनिल सिंह ने स्वच्छता एवं पर्यावरण की दिलाई शपथ, कराया पौधारोपण व साफ सफाई.
March 18, 2023स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बीएचयू के एनएसएस छात्रों ने निकाली जन जागरूकता रैली, एंटीलार्वा का किया छिड़काव
समदर्शी न्यूज डेस्क
वाराणसी : गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अंबेसडर एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन व पर्यावरणविद् अनिल सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल यादव की देखरेख में महामनापुरी कॉलोनी स्थित वार्ड नंबर 33 करौदी के महामना पार्क में शनिवार को पर्यावरणविद् अनिल सिंह ने स्वच्छता एवं पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई, उसके उपरांत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई व पौधरोपण और मच्छरों से मुक्ति पाने के लिए एंटी लार्वा कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया गया।
नगर निगम से इंस्पेक्टर दिवाकर पांडेय, सुपरवाइजर अभिषेक तिवारी ने अपनी पूरी टीम के साथ तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्यवक प्रोफ़ेसर बाला लखेंद्र ने एनएसएस की पूरी टीम के साथ जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली तथा कॉलोनी की सड़कों व गलियों में साफ सफाई कराई। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान महामनापूरी विकास समिति के सदस्य गोपाल यादव, एनएन सिंह, अनिल दुबे, राजेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार, अजय कुमार गौड़, डॉ. लालजी पाल इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।