विकासखंड स्तरीय संकुल बिगनर्स कोर्स का हुआ आयोजन

August 28, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ राजनांदगांव

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संघ राजनांदगांव द्वारा वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के कब बुलबुल स्काउट्स-गाइड्स को प्रशिक्षण कर गतिविधियों के शाला एवं दल स्तर पर सुचारू संचालन के लिए स्काउट्स एवं गाइड्स शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की एक दिवसीय संकुलवार विकासखंड स्तरीय संकुल बिगनर्स कोर्स का आयोजन 24 से 26 अगस्त 2021 तक किया गया।

प्रशिक्षण में 35 संकुल के 160 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रियता पूर्वक भाग लिया तथा वनांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को स्काउट्स गाइड्स मुख्य धारा से जोडऩे जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में स्काउट्स एवं गाइड्स के आधारभूत तत्व, प्रार्थना, झंडा, गीत, राष्ट्रगान, नियम, प्रतिज्ञा, सेल्यूट चिन्ह, आदर्श वाक्य, यूनिट पंजीयन, स्काउट्स गाइड्स शाखा, यूनिट खोलना, पैक फ्लॉक, पेट्रोल मिटिंग, वलेऊ पंजीयन, यू रिपोर्टर के संबंध में जानकारी दी गई। कोर्स का संचालन जिला सह सचिव जिलाप्रशिक्षण आयुक्त विजय टेम्बुलकर, जिला संगठन आयुक्त विनोद हथेल, मयूर श्रीवास्तव, जिला कॉर्डिनेटर विकासखंड सचिव स्काउट्स गाइड्स तिलेश्वर बघेल, लेखराम वर्मा, विरेन्द्र पाल लाडेश्वर, डेहर साहू, टेमेश्वर साहू, एसडब्ल्यूबी रोवर सह सचिव श्रीमती राधा पिस्दा सहित विकासखंड प्रशिक्षक की सहभागिता रही।