अवैध शराब बिक्री एवं परिहवन करने वालों पर की जा रही निरंतर कार्यवाही, अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 31 नग 180 एमएल वाली देशी प्लेन शराब की गई बरामद !

Advertisements
Advertisements

आरोपी विजेन्द्र पटेल के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत चांपा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : पुलिस को 20 मार्च 23 को सूचना मिली थी कि भारती पेट्रोल पंप नया बस स्टैण्ड चांपा के पास एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है, जिस पर चांपा पुलिस द्वारा दबिश दी गई जहाँ उस व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम विजेन्द्र पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 कुरदा चांपा का होना बताया गया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से 31 नग 180 एमएल वाली देशी प्लेन शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक अजय कृष्ण चतुर्वेदी, आरक्षक माखन साहू, आरक्षक रोहित कहरा एवं आरक्षक ईश्वरी राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!