विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्राम पाली में किया गया जलसभा का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विश्व जल दिवस के अवसर पर 22 मार्च को विकासखंड नवागढ के ग्राम पंचायत पाली में दोपहर 12 बजे से जलसभा का आयोजन किया किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा भवानी थीं। अध्यक्षता ग्राम पंचायत पाली के सरपंच श्री बसंत कुमार पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत पाली के उप सरपंच श्री योगेश पटेल, पंच श्री पंचराम यादव, पूर्व उप सरपंच श्री भारत भवानी व श्री कृष्ण कुमार भवानी, वरिष्ठ नागरिक श्री जमील अख्तर, श्रीमती रेणू गढेवाल, श्रीमती मीना सराफ रहे। कार्यक्रम में सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उप खंड चांपा श्री नमित कोसरिया व उप अभियंता श्री यशवंत सिंह ठाकुर भी मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम में श्री कोसरिया ने जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में समझाईश दी। अध्यक्षीय उद्बोधन में सरपंच श्री पटेल ने जल जीवन मिशन को सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए इसमें सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करने की अपील करते हुए कहा कि हमें अपने दायित्वों को समझना होगा। कार्यपालन अभियंता श्री एस के शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में जहाँ लोगों को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी देते हुए जल संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में समझाईश दी गई वहीं साथ ही जिला प्रयोगशाला की टीम द्वारा कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क जल परीक्षण किया गया। जिसके लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने घर से पानी का नमूना जल परीक्षण के लिए लाए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व लोगों ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली जिसमें यह बताया गया कि आज की आवश्यकता जल साक्षरता यानी कि जल जागरूकता की है। इसके अलावा जल संरक्षण का महत्व बताने महिलाओ व पुरूषों की टीम बनाकर खेल स्पर्धा कराया गया जिसमें 05 टीम भाग लीं। इस अवसर पर जल जीवन मिशन को प्रदर्शित पम्पलेट बांटे गए। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक आईईसी शिव नारायण त्रिपाठी ने किया व स्वागत उद्बोधन परियोजना समन्वयक आईएसए महेश शुक्ला ने दिया। कार्यक्रम में प्रयोगशाला सहायक सी के कंवर, परियोजना समन्वयक डब्ल्यूक्यूएमआईएस सोनम साहू, परियोजना समन्वयक सीडीएटी मथुरा प्रसाद यादव का सक्रिय सहयोग रहा। जल परीक्षण में आईएसए संगम सेवा समिति के दिनेश पटेल, लक्ष्मी महंत व ज्योति, जल बहिनी ममता पटेल, अनिता पटेल, साहिदा बी, राम कुमारी सूर्यवंशी ने सहयोग दिया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!