अपर कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा, नगर पंचायत बलौदा एवं तहसील कार्यालय बलौदा का आकस्मिक निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर चांपा

अपर कलेक्टर श्री वैद्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा, नगर पंचायत कार्यालय बलौदा एवं तहसील कार्यालय बलौदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निरीक्षण के दौरान अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, रोगी वार्ड व प्रसव कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। इसके अलावा एसपी वैद्य ने नगर पंचायत बलौदा एवं तहसील कार्यालय बलौदा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालयों में संधारित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन पंजी, प्रतिलिपि शाखा, कोटवार पंजी, पटवारियों का पासबुक सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों के पंजी का अवलोकन किया गया एवं प्रकरणों के निराकरण की जानकारी तहसीलदारों से ली गई और राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम श्रीमती ममता यादव उपस्थित थी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!