नक्सली अब नया कॉरिडोर बनाने और ग्रामीणों को नक्सली बनाने में जुटे, किसी-न-किसी तरह गांव वालों को नक्सली बनाकर लोकतंत्र के रास्ते हटाने का प्रयास प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक – नीलू शर्मा

Advertisements
Advertisements

प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने कहा – जिन नक्सलियों को जेल में होना चाहिए, वह खुलेआम घूमकर गांव में बैठकर लेकर लोगों को धमका रहे हैं, बरगला रहे हैं

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की चुनावी चुप्पी और गलत नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों, जवानों, भाजपा नेताओं की हत्या, सड़क निर्माण की मशीनों को ध्वस्त करना बस्तर में बदस्तूर जारी है। श्री शर्मा ने इस बात पर चिंता जताई है कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में ग्रामीणों की बैठकें लेकर उन्हें भड़काने, बरगलाने का काम करके नक्सली लोगों को अब नक्सलवाद से जुड़ने के लिए कह रहे हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नक्सली कवर्धा से मुंगेली के बीच नया कॉरिडोर बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं और प्रदेश सरकार इस पर मौन साधे बैठी है। नया कॉरिडोर बनाने में लगे नक्सली गांव में बैठकर लेकर सरकार व प्रशासन की बर्बरता की तस्वीर दिखाकर उन्हें अपने नक्सली संगठन में शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए नक्सली अब नित-नए तरीकों से ग्रामीण युवकों का ब्रेनवाश कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि अपने संगठन में भर्ती करने के लिए नक्सली अपने प्रभाव के गांवों में धमकी-चमकी और हत्याओं से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। नक्सलियों की इन तमाम हरकतों के बावजूद प्रदेश सरकार कुंभकर्ण की तरह सोई पड़ी है। श्री शर्मा ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्य की बात है कि जिन नक्सलियों को जेल के भीतर होना चाहिए, वे खुलेआम घूमकर गांव के लोगों को डरा-धमकाकर , बहला-बरगलाकर किसी-न-किसी तरीके से लोकतंत्र के रास्ते से हटाकर नक्सलवाद के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यह कांग्रेस सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!