दिल्ली से आई सीआरपीएफ महिला बल की 19 सौ किलोमीटर बाइक रैली का किया अभिनंदन, झंडा दिखाकर जगदलपुर किया रवाना. भारत की वीरांगनाओं का दुनिया ने माना लोहा – बृजमोहन अग्रवाल

Advertisements
Advertisements

महिला शक्तियों की यह बाइक रैली राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करेगी और महिलाओं को निडर होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीआरपीएफ की महिला बल को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीरांगनाओं का देश है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्या बाई, अवंती बाई जैसी हजारों वीरांगनाओं ने मुगलों-अंग्रेजों से लोहा लिया और भारत की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज भी भारत की आंतरिक हो या बाहरी सुरक्षा हर मोर्चे पर तैनात मातृशक्तियां देश की रक्षा के लिए समर्पण भाव के साथ खड़ी हुई है। भारत की इन वीरांगनाओं का लोहा आज दुनिया मान रहा है।

बृजमोहन अग्रवाल ने यह बात सीआरपीएफ कैंप ग्राम भिलाई, आरंग में महिला सशक्तिकरण और समग्रता का संदेश फैलाने के लिए आयोजित 19 सौ किलोमीटर की महिला बाइक रैली के फ्लैग ऑफ सेरिमनी के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं।

उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला बाइक टीम का अभिनंदन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि उनकी बाइक रैली यहां से होकर गुजर रही है और जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनका स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा कि महिला शक्तियों की यह बाइक रैली राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करेगी और महिलाओं को निडर होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगी।

श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत के विकास रथ को रोकने के लिए दुनिया भर की ताकत लगी हुई है। इसके साथ नक्सलवाद भी देश समाज के लिए एक बड़ा खतरा बनकर हमारे सामने खड़ा है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में इंटरनल टेररिज्म के केंद्र कहलाने वाले बस्तर के जगदलपुर में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मनाना अपने आप में बड़ी बात है। यह देश के लिए यह महत्वपूर्ण दिन है।

उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। और यह अवसर हमें आप सब सैनिकों के कारण मिल रहा है। क्योंकि देश की सीमा और देश के भीतर सुरक्षित रखने के लिए आप मजबूती के साथ खड़े हुए हो।

सीआरपीएफ की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना के बाद 3 लाख योद्धाओं के साथ सीआरपीएफ भारत की बड़ी ताकत है। यह पूरी शिद्दत के साथ देश की रक्षा करने के लिए देश के कोने कोने में मौजूद हैं। हर भारतीयों को सीआरपीएफ पर गर्व की अनुभूति होती है।

इस कार्यक्रम में धमतरी की विधायक रंजना साहू, सीआरपीएफ के अधिकारी बलराम बेहरा, राजकुमार जी सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!