काले कृषि कानूनों को पहले वापस ले लेते को सैकड़ो किसानों की जान बच जाती – कांग्रेस

काले कृषि कानूनों को पहले वापस ले लेते को सैकड़ो किसानों की जान बच जाती – कांग्रेस

November 19, 2021 Off By Samdarshi News

आंदोलन में शहीद किसानों से मोदी माफी मांगे मुआवजा दें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर- कृषि कानून वापस लेने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा इन काले कानूनों को पहले ही वापस ले लेते तो इन कानूनों के विरोध के कारण चलाये जा रहे आंदोलन में सैकड़ो किसानों की जाने नही जाती। आशा है प्रधानमंत्री की यह घोषणा पूरी ईमानदार होगी इसके पीछे कोई और चाल नही होगी। इन कानूनों को तो संसद में प्रस्तुत करने के पहले जब अध्यादेश के रूप में लागू किया गया था उसी समय वापस ले लेना था। जिस कानून की विसंगतियों और दुष्प्रभाव को समझने में किसानों और देश की जनता को तीन घण्टे भी नही लगे उन काले कानूनों  के बुरे प्रभावों को समझने में मोदी सरकार को एक साल से भी अधिक समय लग गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि कानून वापस लेने की घोषणा  कर नए सिरे से शुरुआत करने की बात कर रहे ।लेकिन कृषि कानूनों के विरोध के आंदोलनों में जिन लोगो की जाने गयी है जब तक उनके घावों में मरहम नही लगेगा नए सिरे से शुरुआत कैसे होगी ? प्रधान मंत्री मोदी को इन शहीद किसानों आंदोलनकारियों के परिवारों से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिये तथा मृतकों को उचित मुआवजा भी दिया जाय।