अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ईस्टर्न जोन द्वारा निःशुल्क हेयर कट किया गया

November 19, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

बिलासपुर, बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज छतौना मिडिल स्कूल के बच्चों का निःशुल्क हेयर कट का आयोजन चकरभाठा थाना में किया गया जिसमें सभी बच्चो को कानून से संबंधित जानकारी दी गयी साथ ही साफ सफाई  के साथ रहने के फायदे भी बताए गए साथ ही बच्चो की बहुत सी जिज्ञासा का समाधान भी किया गया

इस कार्यक्रम आयोजन एडिशनल एस.पी गरिमा द्विवेदी मैडम जी के सहियोग से एवं अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के तत्वधान में किया गया इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ईस्टर्न जोन के प्रदेश अध्यक्ष नीलेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष पं शलभ चतुर्वेदी, जिलाअध्यक्ष  धनंजय चंद्रवंशी, सदस्य शंशाक एवं समाज सेविका सीमा वर्मा, एडिशनल एस. पी गरिमा द्विवेदी, चकरभाठा टि .आई सुशील तिर्की एवं ब्यूटी टाउन द यूनिसेक्स सलोन  एंड अकादमी राजकिशोर नगर बिलासपुर के संचालक राहुल जायसवाल एवं उनकी टीम मौजूद थी

Advertisements