हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा रात्रि 10 बजे पतराटोली से आगे पंडरीपानी मोड़ में दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया अस्पताल, हाइवे पेट्रोल जशपुर निरन्तर सक्रिय जनता की सेवा में

हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा रात्रि 10 बजे पतराटोली से आगे पंडरीपानी मोड़ में दुर्घनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया अस्पताल, हाइवे पेट्रोल जशपुर निरन्तर सक्रिय जनता की सेवा में

March 26, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी ञ ब्यूरो, जशपुर

दिनांक 26 मार्च को हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा पेट्रोलिंग दौरान पतराटोली दुलदुला से आगे पंडरीपानी मोड़ पर रात्रि 10 बजे के लगभग मोटरसाइकिल से दुघर्टनाग्रस्त तेज सिदार पिता शिव नाथ सिदार व देवधर राम पिता बालमुकुंद राम निवासी बोडोकछार को तत्काल प्राथमिक उपचार कर  उप स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला पहुंचाया गया। जहाँ घायल की स्थिति स्थिर बनी हुई है। उक्त कार्यवाही में हाइवे पेट्रोल टीम से सउनि बरन साय,, आरक्षक 716 पवन चौहान , आरक्षक 739 आनंद तिर्की की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

हाइवे पेट्रोल जशपुर 24 घंटे पुलिस लगातार नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर ग्राम खटंगा थाना दुलदुला से ग्राम झरगांव थाना जशपुर तक कुल 30 किलोमीटर के दायरे में पेट्रोलिंग करती है। इस दौरान हाईवे पट्रोलिंग टीम द्वारा एन एच 43 में यातायात व्यवस्था सुचारू रखते हुए दुर्घटनाओं एवं हाइवे पर होने वाले अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु निरन्तर प्रयास किया जाता रहा है, साथ ही दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाता रहा है।पेट्रोलिंग दौरान हाइवे के किनारे स्थित  ग्रामों  में जागरूकता अभियान चलाकर तथा हाइवे में चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूक किया जाता रहा है, जिससे कि सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके  तथा गुड सेमेरिटन लॉ के संबंद्ध में लोगों को जागरूक कर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित  किया जाता रहा है। हाइवे पेट्रोल टीम जशपुर द्वारा हाइवे पेट्रोल संचालन दिनांक से आज तक कुल  102से अधिक हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त  घायलों को  उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया है, जिससे कि समय पर उपचार होने से अधिकांश घायलों की जान बच सकी है।