अपने महंगे शौक पूरा करने ठगी का लिया सहारा, नया बैंक खाता खुलवाकर खाते का धोखाधड़ी में करते थे उपयोग, शादी डॉट काम में नौकरी लगाने का भी देते थे झांसा, पुलिस ने खोले सभी राज….पढ़ें ठगी की पूरी कहानी

Advertisements
Advertisements

शादी डॉट काम मे नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से नया बैक खाता खुलवाकर बैक खाता का गलत उपयोग कर धेाखधडी करने वाले 2 आरोपियो को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, सम्मिलित अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी

आरोपियों से बैक पास बुक, एटीम कार्ड मोबाइल, एक नग लैपटाप, ग्राहको के पासबुक एवं उनकी कंपनी संबधी दस्तावेज एवं बैनर पोस्टर किया गया जप्त

आरोपी क्रांति कुमार कश्यप एवं योगेश्वर सावरा को दिनांक 26.03.23 को विधिवत रूप से गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

रामचरण यादव द्वारा थाना नवागढ मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मिस्दा निवासी क्रांति कुमार कश्यप दिनांक  09.12.22 को प्रार्थी के घर आया और शादी डॉट काम मे नौकरी लगावा दूगा उसके लिए 5000 रू लगेगा और खाता खेालवाना पडेगा कहने पर प्रार्थी उसे 5000 रू दिया तो क्रांतिकुमार प्रार्थी और गांव के सोमनाथ साहू को अपने साथ शादी डॉट काम में कार्य कराने के लिये टाटानगर जमशेदपुर झारखंड ले गया और वहा प्रार्थी के नाम से INDUSIND BANK जमसेदपुर मे एवं दो और बैको मे खाता खुलवाया था। बैक का पास बुक एवं अन्य दस्तावेज को क्रांतिकुमार अपने पास रखा था। उसके दो तीन दिन बाद प्रार्थी दोनों को वापस ग्राम मिस्दा भेज दिया।  प्रार्थी के मोबाईल नंबर में बैंक से मैसेज आने पर प्रार्थी को पता चला की उसके खाता क्रमांक में रकम लेन-देन हो रहा है तो प्रार्थी क्रान्तिकुमार से पैसे के बारे मे पूछा तो क्रांति कुमार बोला कि मैसेज आना बंद हो जाएगा और कुछ नही बताया,तो प्रार्थी को लगा कि उसके नाम के खाता का गलत उपयोग हो रहा है तो प्रार्थी द्वारा अपने खाते को बंद करा दिया तो उस समय उसके खाते में करीबन 521000रू था उसके बाद क्रांति कुमार, योगेश्वर एवं 01 अन्य व्यक्ति प्रार्थी के पास आए और खाता का पैसे को मागे तो प्रार्थी पैसे को क्रांति कुमार को वापस कर दिया इसके बाद भी तीनों व्यक्ति पुनः प्रार्थी के पास आये और पैसे की मांग करने लगे पैसे नहीं देने पर प्रार्थी और उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी दिये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना नवागढ मे अप क्रमांक 108/2023 धारा 384,420 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी क्रांति कुमार कश्यप उम्र 26 साल निवासी ग्राम मिस्दा एवं योगेश्वर सावरा उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुरियारी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा बताया गया इन लोगो को अपने शौक पूरी करने के लिये महगी कार, मोबाइल, महगे कपडे, घर लेने के लिए पैसे की आवश्कता थी तो इन लोगो ने शादी डाट काम जैसे कंपनी खोलकर पैसा कमाने की योजना बनाये थे ये सब मिलकर अपने दोस्त के नाम से भारतीय रिस्ते और क्रांति कुमार के नाम से लक्ष्मी इन्फो सर्विस नाम से आन लाइन कंपनी ,शादी के रिस्ते कराने का काम करने वाली कंपनी बनाये थे जिसका आफिस जमसेदपुर झारखण्ड मे खोले थे कंपनी खोलने से कोई खास फायदा नही हुआ तो इन लोगो ने अन्य लोगो को नौकरी दिलाने के नाम पर शादी कराने के नाम पर ठग कर उनसे धोखाधड़ी कर पैसा कमाने की योजना बनाये तो क्रांति कुमार कश्यप, योगेश्वर और अन्य साथी मिलकर लोगो को शादी डाट काम मे नौकरी लगाने का झासा देकर उनसे पैसे ले लेते थे और जिन लोगो को नौकरी लगाने का झासा देते थे उन लोगो को बोलते थे कि पेमेट लेने के लिए पहले तुम लोगो को नया बैक खाता खुलवाना पडेगा और खाता को हमको उपयोग करने के लिए देना होगा एैसा करके लोगो को ठग कर नए लोगो से शादी डाट काम मे नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ले लेते थे और इनको एक नया खाता भी मिल जाता था घेाखाधडी ठगी करने से जो पैसा मिलता था उसको आरोपी अपने बैक खाता मे न डालकर जिन लोगो का नया बैक खाता खुलवाते थे उसमे डालते थे और बाद मे निकालकर बाट लेते थे नए बैक खाता का ए टी एम और पास बुक आरोपी अपने पास रखते थे इसके अलावा उनके खाता मे मोबाइल नंबर भी आरोपी अपने हिसाब से जोडवाते थे जिससे उन बैक खातो को नेट बैकिग के माध्यम से उपयोग कर सके। बड़े-बड़े शहरो मे कुछ लोगो को अपने पैसे के लेनदेन हेतू दूसरे के नाम के बैक खातो की आवश्कता होती है तो आरोपीगण एैसे लोगो को नए बैक खाता को उपयोग करने हेतू दे देते थे जिसके एवज में आरोपियो को प्रति  बैक खाता 30000-40000रू मिलते थे जिसको आपस मे बाट लेते थे। अपने काम को बढाने के लिए जाजगीर मे भी आफिस खोलने वाले थे। आरोपियो के मेमोरण्डम कथन के आधार पर आरोपियो से बैक पास बुक ,एटीम कार्ड मोबाइल ,एक नग लैपटाप , ग्राहको के पासबुक एवं उनकी कंपनी संबधी दस्तावेज एवं बैनर पोस्टर जप्त किया गया।

आरोपी क्रांति कुमार कश्यप एवं योगेश्वर सावरा को दिनांक 26.03.23 को विधिवत रूप से गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। प्रकरण में सम्मिलित अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय,  थाना प्रभारी नवागढ़, उप निरीक्षक  बी पी तिवारी , म- प्र-आर- स्वाति गिरोलकर, प्र आर राधेश्याम पूर्णा,आर विष्णु कश्यप, दिलीप कश्यप, रामदेव साहू, शिवभोला कश्यप, बलराम यादव एवं विरेन्द्र सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!