उप पुलिस महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा बस एसोसियेशन की मीटिंग लेकर सर्वसम्मिति से यात्री बस रूट किया गया परिवर्तित.
May 8, 2023इस मीटिंग में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग से भी अधिकारी सम्मिलित हुये,
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : आज दिनांक 08 मई 2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय में जिला मुख्यालय जशपुर के बस एसोसियेशन की मीटिंग ली गई, इस मीटिंग में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उप पुलिस महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यात्रीगणों की सुविधाओं को देखते हुये पूर्व की भांति जशपुर मुख्यालय से चलने वाली यात्री बसों के मार्ग को सर्वसम्मिति से परिवर्तित किया गया है। बस स्टैंड से होकर जाने वाली बसें जिनका स्टॉपेज क्रमशः सरस्वती मंदिर पुरानी टोली, बाल उद्यान, रणजीता स्टेडियम, कचहरी, शांति भवन, हाउसिंग बोर्ड एवं गम्हरिया होते हुये जायेगी। उसी तरह गम्हरिया की ओर से जशपुर शहर में आने वाली यात्री बसें जिनका स्टॉपेज क्रमशः गम्हरिया, हाउसिंग बोर्ड, शांति भवन, कचहरी, रणजीता स्टेडियम, बाल उद्यान एवं जिला अस्पताल रहेगी।
मीटिंग के दौरान बस चालकों को बस स्टैंड पर गाड़ी दिन के समय बस छूटने से 20 मिनट पूर्व एवं रात्रि के समय 30 मिनट पूर्व बस खड़ा करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर उमेश कुमार कश्यप, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जशपुर सुश्री श्यामा पटेल, जिला परिवहन अधिकारी विजय निकुंज, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, नायब तहसीलदार एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुनील कुमार सेन, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, बस एसोसियेशन के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह जशपुर एवं अन्य बस आपरेटर उपस्थित थे।