शासन की योजना का लाभ लेकर कुनकुरी के युवा अविनाश खलखो के फेब्रीकेशन दुकान का सपना पूरा हुआ
March 27, 2023जिला अंत्यावसायी विभाग ने कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराया
अविनाश अपने परिवार के साथ आज हंसी-खुशी जीवन यापन कर रहा
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के सार्थक प्रयास से दूरस्थ अंचल के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, जशपुर के द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कम ब्याजदर पर लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि युवाओं को अपना खुद का रोजगार स्थापित करने में आसानी हो सके। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के अतंर्गत संचालित अंत्यावसायी सहकारी विभाग के माध्यम से कुनकुरी विकासखंड के ग्राम बेमताटोली निवासी श्री अविनाश खलखो को फ्रेबीकेशन दुकान का संचालन करने के लिए अजजा टर्म लोन योजना के तहत 5 लाख रुपए का लोन दिया गया है। अविनाश खलखो ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज वे स्वंय दुकान का संचालन कर रहे है। और उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने बताया कि आज वे अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन यापन कर रहे है। दुकान से आमदनी भी अच्छी हो रही है। इसके कारण वे किस्त भी समय पर दे पा रहे हैं।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित के कार्यपालन अधिकारी श्री योगेश ध्रुव ने बताया कि जिले में लक्ष्य अनुसार विभाग के माध्यम से आवेदन आंमि़त्रत किया जाता है। हितग्राहियों का चयन के लिए जिला स्तर पर चयन समिति गठित किया गया है। अजजा टर्म लोन योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवा या महिलाएं आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।