कोतेबीरा धाम में आयोजित अष्टप्रहरी रामनाम यज्ञ में शामिल हुई सांसद गोमती साय
November 19, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर/फरसाबहार रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय जशपुर जिले के फरसाबहार विकास खण्ड के ग्राम समडमा के धार्मिक एवं पर्यटन स्थल कोतेबीरा धाम में आयोजित अष्टप्रहरी रामनाम यज्ञ में शामिल हुई।
सांसद श्रीमती साय ने कहा कि जशपुर जिले पवित्र पावन ईब नदी के तट पर स्तिथ शिव धाम कोतेबीरा में राम नाम के महायज्ञ अष्टप्रहरी संकीर्तन में शामिल होकर कार्तिक मास में पुण्य की भागेदारी बनी। इस अवसर पर तपकरा भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर साय, फरसाबहार भाजपा मंडल प्रभारी चरित दास के साथ भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
