भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ अन्तर्राज्जीय शराब तस्कर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस द्वारा 1,51,367/- रूपये कीमत की अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन की गई जप्त !

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ अन्तर्राज्जीय शराब तस्कर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस द्वारा 1,51,367/- रूपये कीमत की अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन की गई जप्त !

March 30, 2023 Off By Samdarshi News

पूर्व में भी थाना चंदौरा पुलिस के द्वारा एक कार सहित 7 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 37,450/- रूपये के साथ एक आरोपी को किया गया था गिरफ्तार.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : थाना चंदौरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 1,51,367/- रूपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर 1 अन्तर्राज्जीय शराब तस्कर सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 29 मार्च 2023 के रात्रि में थाना प्रभारी चंदौरा को मुखबीर से सूचना मिली थी कि वाड्रफनगर तरफ से बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 2867 अम्बिकापुर जाने के लिए निकली है, जिसमें भारी मात्रा में मध्यप्रदेश का अवैध अंग्रेजी शराब है।

सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर उन्होंने पूर्ण सतर्कता के साथ घेराबंदी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस ने घाट पेण्डारी में घेराबंदी कर बोलेरो वाहन को रोकवाया, गाड़ी रूकते ही चालक भागने का प्रयास किया, जिसे तत्परतापूर्वक पकड़ा गया। बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब 13 पेटी गोवा, 3 पेटी मेगडावल, 1 पेटी रॉयल स्टेज, 60 नग बीयर, 5 बोतल रायॅल स्टेज, 15 बोतल मेगडावल, 10 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब कुल कीमत 1,51,367/- रूपये का पाया गया। आरोपी चालक रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता से अंग्रेजी शराब के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

पूछताछ पर आरोपी रविशंकर ने बताया कि सत्यनारायण सिंह निवासी उमरौली, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा के आर्डर पर शराब देने जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सत्यनारायण को भी पकड़ा। मामले में अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी रविशंकर उर्फ रवि गुप्ता पिता रामजनम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरी, थाना दुद्धी, जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश व सत्यनारायण सिंह पिता टेकराम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी उमरौली, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई कमलाराम केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, प्रधान आरक्षक प्रमोद लकड़ा, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, प्रधान आरक्षक रामकुमार पैंकरा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, आरक्षक प्रवीण मिश्रा, सैनिक ज्वाला सिंह सक्रिय रहे।

इसके पूर्व भी दिनांक 27 फरवरी 23 को थाना चंदौरा पुलिस के द्वारा एक कार सहित 7 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 37,450/- रूपये के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।