मोटर साइकिल चोरों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : मोटर साइकिल चोरी करने वाला शातिर चोर चढा पुलिस के हत्थे, आरोपी के घर से चोरी की दो मोटर साइकिल की गई जप्त,

Advertisements
Advertisements

विशेष टीम एवं थाना बलौदा की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी शिवकुमार कुम्हार भवराडीह थाना सीपत जिला बिलासपुर को दिनाँक 31 मार्च 23 को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बलौदा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद कंवर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम परसापाली थाना बाराद्वार दिनांक 23 मार्च 2023 को अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम रसौटा बलौदा आया था और अपनी मोटर साइकिल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी.11 एएच 9862 को देशी शराब दुकान के पास खडा किया था। प्रार्थी वापस आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 129/2023 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

प्रार्थी पुरीराम कुर्रे उम्र 50 वर्ष निवासी बुडगहन दिनांक 28 मार्च 2023 को अपने मोटर साइकिल एचएफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी.11 एफ 4551 से पैसा निकालने जिला सहकारी बैंक बलौदा आया था। दोपहर करीबन 01:00 बजे बैंक के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ा कर पैसा निकालने बैंक के अंदर चला गया था। करीबन 1:30 बजे वापस आकर देखा तो प्रार्थी का मोटर साइकिल जहां पर खडी किया था, वहां पर नही था। कोई अज्ञात चोर मोटर साइकिल को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 125/2023 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान उक्त मोटर साइकिल को आरोपी शिवकुमार कुम्हार द्वारा चोरी करने की जानकारी प्राप्त होने पर  आरोपी शिवकुमार कुम्हार को घेराबन्दी कर बलौदा बस स्टैण्ड से पकडा गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी शिवकुमार कुम्हार से चोरी किये हुये 02 मोटर साइकिल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी. 11 एएच. 9862 एवं मोटर साइकिल एचएफ डिलक्स क्रमांक सी.जी. 11 एफ.4551 को आरोपी के घर भवराडीह थाना सीपत से बरामद कर आरोपी शिवकुमार कुम्हार उम्र 47 वर्ष निवासी भौराडीह थाना सीपत जिला बिलासपुर को दिनांक 31 मार्च 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, हायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, आरक्षक जितेन्द्र कुर्रे, आरक्षक लखेश विश्वकर्मा, आरक्षक अहमद कुरैशी,  साईबर सेल प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक बलबीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!