अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही निरंतर कार्यवाही : दो आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !
April 1, 2023आरोपी सुखनाथ साहू से 07 लीटर कच्ची महुआ एवं राजकुमार भारद्वाज से 25 पाव देशी प्लेन शराब की गई बरामद
आरोपी सुखनाथ साहू निवासी डंगरापारा अकलतरा एवं राजकुमार भारद्वाज निवासी लटिया के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
अकलतरा : पुलिस से प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01 अप्रैल 23 को थाना अकलतरा को सूचना प्राप्त हुई थी कि डंगरा पारा अकलतरा के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने पास रखा हुआ है। जिस पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई, जहॉ सुखनाथ साहू निवासी डंगरापारा अकलतरा शराब बिक्री करते पाया गया। जिसके कब्जे से कुल 07.00 लीटर कच्ची महुवा शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी सुखनाथ साहू निवासी डंगरापारा अकलतरा के विरुध्द अपराध क्रमांक 189/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 01 अप्रैल 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
इसी प्रकार थाना अकलतरा को सूचना प्राप्त हुई थी कि राज कुमार भारद्वाज भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब लेकर कोटमीसोनार से पकरिया की ओर आ रहा है जिस पर अकलतरा पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी को पकरिया चौक के पास पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास थैला से 25 पाव देशी प्लेन शराब बरामद कर आरोपी राजकुमार भारद्वाज निवासी लटिया के विरुध्द अपराध क्रमांक 190/2023 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर दिनांक 01 अप्रैल 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, सहायक उप निरीक्षक अनिल तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक अनिता पाटले, आरक्षक शेषनारायण साहू, आरक्षक विरेश सिंह एवं आरक्षक विनोद राठौर का योगदान रहा।