पहाड़ी कोरवा परिवार सामुहिक आत्महत्या प्रकरण की जांच हेतु भारतीय जनता पार्टी ने पांच सदस्यीय जांच टीम का किया गठन
April 2, 2023सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में अपनी रिपोर्ट करेंगे प्रस्तुत
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार में पहाड़ी कोरवा परिवार के चार लोगों के सामुहिक आत्महत्या के मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पांच सदस्यी जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम,इस सामूहिक आत्महत्या का कारण की जांच कर,सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में अपनी रिपोर्ट,पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनिल गुप्ता को सौपगी। जानकारी देते हुए,जिला मिडिया प्रभारी फैजान सरवर खान ने बताया कि ग्राम पंचायत सामरबार के आश्रित ग्राम झूमराडूमर में पहाड़ी कोरवा राजूराम,उसकी पत्नी भिन्सारी बाई,तीन साल की बेटी देवंती बाई और 1 साल का बेटा देवन राम ने बस्ती के पास एक पेड में फांसी लगा कर सामूहिक आत्महत्या किये जाने का दुखद मामला सामने आया हैं। इस घटना का कारण अब तक सामने नहीं आ सका है। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य विष्णुदेव साय, पूर्व सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव, लोकसभा सांसद गोमती साय, पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की सलाह पर इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है। इस जांच टीम में जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत,डीडीसी गेंदबिहारी राम, कोरवा सावन राम,केशव यादव और देवलाल भगत को शामिल किया गया है। जांच टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर,मृतकों के स्वजनों और स्थानीय रहवासियों का बयान दर्ज कर,मामले की गहराई तक जांच करेगें।