विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समाज की संरक्षक पंडरी बाई ने कहा कि जिला प्रशासन मृतक परिवार को पूरा सहयोग कर रहा है, छत्तीसगढ़ शासन की योजना का नियमित लाभ मिल रहा था कोरवा परिवार को

विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समाज की संरक्षक पंडरी बाई ने कहा कि जिला प्रशासन मृतक परिवार को पूरा सहयोग कर रहा है, छत्तीसगढ़ शासन की योजना का नियमित लाभ मिल रहा था कोरवा परिवार को

April 2, 2023 Off By Samdarshi News

स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी मृतको का परिजनों की उपस्थिति में सामाजिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा मनोरा विकास खंड की समाज संरक्षक पंडरी बाईं ने बताया कि बगीचा विकास खंड ग्राम पंचायत सामरबार झुंमराडुमर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन परिवार के साथ खड़ी और हर संभव सहायता पहुचा रहीं हैं। प्रभावित परिवार का अन्तोदय राशनकार्ड बना है। परिवार को हर माह 35 किलो चावल, शक्कर,नमक,चना उचित मूल्य दुकान के माध्यम से दिया जा रहा था।

पंडरी बाईं ने बताया कि मृतक एक दिन पूर्व अपने ससुराल गया था और अपनी सास को साड़ी और कुछ पैसे देकर भी आया है। उन्होंने बताया कि परिवार का आयुष्मान कार्ड बना है। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। दोनों बच्चे सुपोषित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पका मकान मिला है। खेती बाड़ी भी करते थे। स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी मृतको का परिजनों की उपस्थिति में सामाजिक रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।