फूड सेफ्टी विभाग ने सॉफ्ट ड्रिंक की 16 हजार से अधिक बोतल को किया सीज,जांच के लिए भेजा गया सैंपल

फूड सेफ्टी विभाग ने सॉफ्ट ड्रिंक की 16 हजार से अधिक बोतल को किया सीज,जांच के लिए भेजा गया सैंपल

April 3, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज भाटापारा नगर सॉफ्ट ड्रिंक के 16 हजार से अधिक बोतल को सीज कर सैम्पल को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। उक्त कार्रवाई मेसर्स राहुल के दुकान सदर वार्ड भाटापारा व हेमू कल्याणी वार्ड माता देवालय खोखली रोड गोडाउन में किया गया। जिसमें एनर्जी ड्रिंक स्टिंग 500 एमएल एवं स्टिंग एनर्जी 250 एम एल के कुल तीन सैम्पल नमूना जांच हेतु लिया व राज्य खाद्य परीक्षण पयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर को भेजा गया है।

आमजन मानस के स्वास्थ्य को में रखते हुए कुल 767 बॉटल ( 500ml ) व 15070 बॉटल ( 250ml ) को आगामी आदेश तक सीज हुए प्रारूप 02, 03 व 04 निष्पादित किया गया व उसी की अभिरक्षा में रखा गया। उक्त कार्रवाई के दौरान भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा,उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन उमेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।