जनदर्शन में प्राथमिक स्कूल केंदवाहीबार के छात्रों ने कलेक्टर से मुलाकात की, अंग्रेजी के चैप्टर को पढ़कर सुनाया साथ ही अंग्रेजी में अपना परिचय भी दिया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में बड़ी संख्या में आवेदनकर्ताओं ने राशन कार्ड संबंधी आवेदन किया जिस पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।खाद्य विभाग द्वारा कुल 4 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया जिनमें ग्राम बिलासपुर बिलाईगढ़ विकासखण्ड निवासी बाबूलाल मानिकपुरी, ग्राम पंचायत ठाकुरदिया निवासी जनक बाई, ग्राम उलखर निवासी उर्मिला चंद्रा एवं ग्राम छातादेही निवासी बिलास साहू के आवेदन पर निराकरण हुआ।

ग्राम पंचायत बेंगची, बरमकेला के ग्रामवासियों ने वन अधिकार पत्र हेतु आवेदन किया था जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को अवगत कराया एवं जांच करने के निर्देश दिए। ग्राम उलखर के निवासियों ने किसान सम्मान निधि प्राप्त होने में आ रही समस्या को लेकर अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने कृषि विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सारंगढ़ निवासी काजोल साहनी ने अपनी 5 वर्षीय पुत्री अदिती साहनी जो जन्म से दिव्यांग हैं, उन्हें निराश्रित पेंशन दिलाने हेतु आवेदन किया जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम रामटेक निवासी खीकबाई साहू ने अपने दिवंगत पति जिनकी मृत्यु असामयिक सर्प दंश से हुई थी, उसके आरबीसी 6 -4 के तहत आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया, कलेक्टर ने तहसीलदार बिलाईगढ़ को जाँच करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि विवाद, किसान सम्मान निधि, पेंशन, शौचालय निर्माण, गोबर खरीदी, आधार कार्ड संबंधित समस्या, मछली पालन एवं अवैध कब्जा संबंधी आवेदन थे‌।

कलेक्टर जनदर्शन में आज बरमकेला स्थित प्राथमिक स्कूल केंदवाहीबार के दूसरी चौंथी एवं पांचवी कक्षा के होनहार छात्रों ने कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी से मुलाकात की एवं उन्हें किताब से अंग्रेजी के चैप्टर को पढ़कर सुनाया साथ ही अंग्रेजी में अपना परिचय भी दिया। छात्रों ने अपने भाषाई पाठ एवं सामान्य ज्ञान संबंधी जानकारी का प्रदर्शन कर अपनी योग्यता दिखाई, कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने प्रशंसा की एवं छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। छात्रों ने सहायक अधीक्षक श्री के. के. स्वर्णकार के मार्गदर्शन में कार्यालय के सभाकक्ष, कलेक्टर कक्ष, कलेक्टर न्यायालय एवं अपर कलेक्टर न्यायालय एवं स्टेनो कक्ष का अवलोकन कर कलेक्टोरेट कार्यालय की कार्यशैली समझी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी एवं स्कूल के प्राचार्य श्री सुरेंद्र मिश्रा उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!