दूरस्थ क्षेत्रों के 15 गांव में शिविर के माध्यम से 896 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा सदस्यों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
April 4, 2023बगीचा विकास खंड के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा गांव में लगाया जा रहा स्वास्थ्य शिविर
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन के द्वारा और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए 26 सितम्बर 2022 से 31 मार्च 2023 तक कुल 15 स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। और कुल 896 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा को स्वास्थ्य लाभ दिया जा चुका है। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए जिले में निरंतर गांव गांव में शिविर लगाया जा रहा है।जिसका सार्थक लाभ लोगों को मिला रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकास खंड के सुलेशा,महनई, देवडांड, डुमरपानी, हराडीपा ,चुन्दापाठ, बुरजुडीह, दतुनपानी कवई , गंगई कोन, दनगरी और रौनी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था।