ग्राम बुलड़ेगा में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 56 लोगों का जांच कर नि:शुल्क दवाई का हुआ वितरण

ग्राम बुलड़ेगा में विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 56 लोगों का जांच कर नि:शुल्क दवाई का हुआ वितरण

April 4, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल निर्देशन में पत्थलगांव ब्लॉक के ग्राम बुलड़ेगा में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 56 लोगों का जांच कर नि:शुल्क दवाई वितरण किया गया ।

शिविर में स्वास्थ्य अमले द्वारा स्वास्थ्य चेकअप एव सलाह लेने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने समझाइश दी गई। साथ ही साफ सफाई में ध्यान देने, पौष्टिक आहार का सेवन करने, दवाइयों का रूटीन अनुसार सेवन करने, तबीयत खराब होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने, डॉक्टरों से सलाह लेकर ही दवाइयों का सेवन करने आदि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर दवाई वितरण के साथ स्वास्थ्य के संबंध में  परामर्श भी दी जा रही है।