मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ देश के सबसे स्वच्छ राज्य बना, स्वच्छ अमृत महोत्सव में छत्तीसगढ़ को 67 पुरस्कार मिलना गौरव की बात

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, महामहिम राष्ट्रपति महोदय के द्वारा स्वच्छ अमृत महोत्सव में छत्तीसगढ़ एवँ छत्तीसगढ़ के 67 नगरीय निकायों को स्वच्छता के लिये पुरस्कार मिलने पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार को बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की देश में एक अलग पहचान बन रही है छत्तीसगढ़ नित नए ख्याति को प्राप्त कर रही है पुरस्कार प्राप्त कर रही है।स्वच्छता के मामले में लगातार तीसरी बार देश में छत्तीसगढ़ सर्वश्रेष्ठ राज्य साबित हुआ है यह कांग्रेस के लिए गर्व की बात है हर्ष का विषय है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व को जाता है। स्वच्छता अमृत महोत्सव में कुल 239 पुरस्कार दिये गए जिसमे से सर्वाधिक 67 पुरस्कार अकेले छत्तीसगढ़ को मिला है।

राज्य सरकार की योजनाओं के धरातल पर बेहतर ढंग से काम करने एवं आम लोगों को शुद्ध पेयजल धूल मुक्त शहर प्रदूषण मुक्त शहर मुहैया कराने की दिशा में गम्भीरता से किये गए कार्यो को दिखाता है।छत्तीसगढ़ में स्वच्छता के लिए बनायेगे योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को प्रदर्शित कर रहा है। राज्य सरकार के नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के अनुरूप 9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदियां घर घर जाकर गीला कचरा एवं सूखा कचरा एकत्र कर रही है।कचरा का वैज्ञानिक तरीकों से निपटान किया जा रहा है कचरा मुक्त शहर कचरा मुक्त गांव बनाने सरकार काम कर रही है इसका ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ आज 2021 में देश के सबसे स्वच्छ राज्यों के श्रेणी में अव्वल नंबर पर है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!