विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया, कुल 896 लोग हुए लाभान्वित
April 5, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशा निर्देशन में जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 896 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और परीक्षण उपरांत निःशुल्क दवाई भी वितरण किया।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य शिविर में बगीचा विकासखंड के महनई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के 93 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। इस प्रकार सुलेसा में 49, देवडॉड़ में 56, मच्छरी डुमरपानी में 40, हर्राडीपा में 54, प्रा.शाला चुन्दापाठ में 89, बुरजुडीह में 51, बेलवार में 65, दतुनपानी में 47, डुमरपा में 75, कवई में 43, गंगईकोना में 59, बरपाठ में 49, दनगरी में 55 और रौनी में 71 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण किया गया।