जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने राज्य एवं दीगर राज्यों से किये 125 नग मोबाइल बरामद, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन जांजगीर में आम नागरिकों के गुम हुए विभिन्न कंपनी के एंड्रॉइड मोबाइल फोन का किया गया वितरण !

Advertisements
Advertisements

मोबाइल पाकर आम नागरिकों के चेहरे पर आयी मुस्कुराहट, अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : जिले के आम नागरिकों द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना थानों में दिया गया था, जिसका पता तलाश व  खोजबीन का काम साइबर सेल जांजगीर द्वारा किया जा रहा था। जिले में आम नागरिकों के मोबाइल गुम की सूचना पर सायबर सेल द्वारा कुल 125 एंड्रॉइड मोबाइल सेट बरामद किया गया।

अभियान के अंतर्गत जांजगीर-चाम्पा जिले के अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग, बलरामपुर तथा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, बिहार, झारखंड एवं अन्य स्थानों से गुम मोबाइलों को बरामद किया गया। बरामद किए गए 125 विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों की कीमत करीबन 18 लाख रुपये है। सायबर सेल जांजगीर द्वारा जिले में गुम हुए मोबाइल की सूचना को सभी थाना/चौकी से एकत्र कर बरामद करने का अभियान चलाया गया।

आम नागरिकों को अपने मोबाइल फ़ोन मिलने की कोई उम्मीद नही थी, लेकिन सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर नागरिकों को वापस करने से जांजगीर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस ने की आम नागरिकों से अपील !

आम नागरिकों से अपील है कि अपने मोबाइल को सम्हाल कर रखेँ, यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवें।

ज्यादातर मोबाइल हाट बाजार, मेला, मंढई में गुम होते है, ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करे।

साथ ही यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करें और अच्छे नागरिक होने का परिचय दे।

कोई दुकानदार बिना बिल दिये जिसमें imei  न लिखा हो उसे कतई न खरीदें, हो सकता है वो मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो, यदि इस तरह के कृत्य में शामिल होना पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही किया जाता है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, हायक निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक सिदार सिंह पैंकरा सायबर सेल जांजगीर चाम्पा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!