सूरजपुर पुलिस की कोयला चोरों पर बड़ी कार्यवाही :  कोयला चोरी के मामलों में 4 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक सहित 11 आरोपी गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

72 हजार रूपये कीमत का कोयला, परिवहन में प्रयुक्त 4 मोटर सायकल व 2 सायकल की जप्त

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले की पुलिस लगातार कोयला चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी क्रम में थाना सूरजपुर व थाना रामानुजनगर पुलिस के द्वारा 5 मामलों में 4 विधि विरूद्ध संषर्घरत बालक सहित 11 आरोपियों को पकड़ा है, जिनसे 70 क्वींटल, 12 बोरी कोयला कीमत 72,000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 4 मोटर सायकल, 2 सायकल जप्त कर कार्यवाही की गई है।

बीते दिन गायत्री खदान के सुरक्षा प्रहरी सुरेन्द्र राम ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गायत्री खदान में घुसकर गेतरा एवं नावापारा खुर्द के रहने वाले सुरेश दास, ठाकुर दत्त व अन्य के द्वारा मोटर सायकल व सायकल में कोयला चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कोयला चोरी को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने खदान से कोयला चोरी करने वाले सुरेश दास पिता उझीयार दास उम्र 30 वर्ष, ठाकुर दत्त पिता होलसाय उम्र 29 वर्ष निवासी नावापारा खुर्द, थाना रामानुजनगर तथा 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को दबिश देकर पकड़ा। जिनके कब्जे से 8 बोरी कोयला कीमत करीब 8000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल व 2 नग सायकल जप्त किया गया। मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया तथा दोनों विधि विरूद्ध संषर्घरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि अनुसार पेश किया गया।

वहीं दूसरे मामले में गायत्री खदान के सुरक्षा प्रहरी चमरू राम ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 02 अप्रैल 23 को गांव के कुछ लड़के खदान में घुसकर, कैम्पस के अंदर रखा कोयला चोरी कर बोरा में भरकर सायकल व मोटर सायकल से ले गए। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की विवेचना के दौरान आरोपी भरत राजवाड़े पिता देवनंदन राजवाड़े उम्र 25 वर्ष निवासी कैलाशपुर, थाना सूरजपुर तथा 2 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालकों को पकड़ा गया। पूछताछ पर तीनों ने खदान से कोयला चोरी करना स्वीकार किया। जिनके निशानदेही पर 2 बोरी कोयला कीमत करीब 2 हजार रूपये एवं 1 मोटर सायकल जप्त किया गया। मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया तथा दोनों विधि विरूद्ध संषर्घरत बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि अनुसार पेश किया गया।

तीसरे मामले में गायत्री खदान के सुरक्षा प्रहरी चमरू राम ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते 4 अप्रैल को खदान परिसर में घुसकर 2 व्यक्ति छोटू बसोर व दशरू राम कोयला चोरी कर बोरी में भरकर मोटर सायकल से लग गए। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले में पुलिस के द्वारा दबिश देकर छोटे बसोर पिता स्वर्गीय श्याम नारायण बसोर उम्र 19 वर्ष, दशरू दास पिता सहादन दास उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मुटकी, थाना उदयपुर को पकड़ा। दोनों ने गायत्री खदान से कोयला चोरी करना स्वीकार किया, जिनके निशानदेही पर 2 बोरी कोयला कीमत करीब 2 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 1 मोटर सायकल जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इन कार्यवाहियों में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई पियुस चन्द्रा, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक ईशित बेहरा, प्रधान आरक्षक संजय राजपूत, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, आरक्षक रामकुमार नायक सक्रिय रहे।

चौथे मामले में बीते दिन थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम साल्ही के जवाहिर लकड़ा एवं लोभेन राम एक्का अपने घर परछी में अवैध रूप से कोयला छुपाकर रखे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां अवैध कोयला पाया गया, दोनों लोगों से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए 35 क्वींटल कोयला कीमत करीब 35,000/- रूपये का जप्त कर आरोपी लोभेन राम एक्का पिता स्वर्गीय पीलाराम एक्का उम्र 50 वर्ष एवं जवाहिर लकड़ा पिता स्वर्गीय बालसाय उम्र 40 वर्ष निवासी साल्ही, थाना रामानुजनगर को गिरफ्तार किया गया।

पांचवे मामले में बीते दिन थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम साल्ही कटईनाखा में भारी मात्रा में लावारित हालत में अवैध रूप से कोयला रखा गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां 25 क्विंटल कोयला कीमत करीब 25000/- रूपये को लावारिश हालत में पाए जाने पर धारा 102 के तहत कार्यवाही कर जप्त किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, महिला प्रधान आरक्षक फुलमति राजवाड़े, आरक्षक विजय चौबे, आरक्षक देवान सिंह, सैनिक मानसाय, बाबुलाल साहू व दिनेश यादव सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!