बड़ी रकम मिलने का झांसा देकर ठगी करने वाला एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी से लगभग 70,00,000/- रुपए का समान किया गया जप्त.

Advertisements
Advertisements

शेष फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है

चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर अपराध क्रमांक 128 /2023; 138/ 2023 धारा-420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि हुआ पंजीबद्ध

नाम आरोपी –

01 – तूरेंद् उर्फ मनीष दिव्य पिता महेंद्र कुमार दिव्य उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम जोरहा डाबरी हाल मुकाम बाल्को जिला कोरबा छत्तीसगढ़

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चौकी सीएसईबी में प्रार्थी ज्योति कुमार सोनी तथा नागेश्वर दास महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि राजेंद्र व्यवाह, मनीष दिव्य, मेवा लाल साहू, भुनेश्वर साहू, भोलाराम नामक व्यक्ति द्वारा आरपी ग्रुप नामक कंपनी फर्जी रूप से बनाकर लोगों को लोक लुभावन वादा कर 1,00,000/- रुपए जमा करने पर एक वर्ष के अंदर 1,00,00,000/- रुपए मिलेगा कह कर, लोगों से वर्ष 2016 से कई करोड़ रुपए जमा कराया और किसी भी व्यक्ति को रकम वापस नहीं किया।

प्रार्थी द्वारा छप्पन लाख रुपए जमा किया गया है, जो रकम मांगने पर टालमटोल कर रहा है, जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। पूर्व में मुख्य आरोपी राजेंद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी तैयार किए गए दस्तावेज जप्त किया गया था। आज आरोपी मनीष दिव्या को पूछताछ बाद उसके कब्जे से कई बैंकों का पासबुक खाता, सात चार पहिया वाहन, कंप्यूटर प्रिंटर तथा नोट गिनने का मशीन, तीन वॉकी टॉकी आदि को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी से लगभग 70,00,000/- रुपए का समान जप्त किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!