नवाचार आयोग के अध्यक्ष श्री ढांढ ने विकासखंड आरंग के गौठान, नरवा एवं रीपा का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के तहत् विकासखंड आरंग के ग्राम पंचायत लखौली में निर्मित गौठान, बाड़ी एवं रीपा केन्द्र का निरीक्षण नवाचार आयोग के अध्यक्ष श्री विवेक ढांड व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा द्वारा किया गया। गौठान में गोबर खरीदी व गोबर से खाद बनाने की जानकारी स्व सहायता समूह की दीदीयों द्वारा दी गयी । इसके अतिरिक्त गौठान में प्रगतिरत मुर्गी पालन, बकरी पालन व मशरूम उत्पादन का भी अवलोकन किया । लखौली रीपा में संचालित गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया । रीपा में संचालित गतिविधियों वाशिंग पाउडर, नमकीन उत्पादन, प्रिंटिंग कार्य, फर्नीचर व झाडू निर्माण, दोना पत्तल निर्माण, अगरबत्ती युनिट एवं ट्रेनिंग हाल का निरीक्षिण किया गया । तत्पश्चात् नरवा विकास अंतर्गत ग्राम पंचायत अकोलीकला (भा) के नरवा भोथली नाला में जल संरक्षण एवं सवर्धन हेतु कराये जा रहे नाला सफाई, परकोलेशन टेंक कार्य का निरीक्षण कर मनरेगा कार्य के श्रमिकों से मजदूरी भुगतान संबंधी जानकारी ली गयी ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!