वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम चमारी पहुंचकर पीड़ित परिवार से की भेंट-मुलाकात

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

वन मंत्री तथा विधायक कवर्धा मोहम्मद अकबर बोड़ला विकासखंड के ग्राम चमारी में विगत दिनों हुए घटना से पीड़ित परिवारजनों से भेंट-मुलाकात की। मंत्री श्री अकबर ने परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की।

उन्होंने इस दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया और आरोपी के खिलाफ कानूनी नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पूरी घटनाक्रम एवं अब तक हुई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि ग्राम चमारी में 03 अप्रैल को होम थिएटर के विस्फोट होने से परिवार के दो सदस्यों की निधन हो गया। इसके साथ ही परिवार के 5 सदस्य घायल हो गए। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना रेंगाखार में जांच कर कार्यवाही की गई। जांच के दौरान आरोपी सरजू मरकाम पिता बलदेव मरकाम उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 ग्राम छपला पो. मंडई जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के खिलाफ आपराधिक तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान बोड़ला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, सहसपुर लोहारा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!