अव्यवस्थित रूप से मेन रोड पर खड़े भारी वाहनों पर की गई कार्यवाही : धारा 283 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन भी किये गये जप्त,

अव्यवस्थित रूप से मेन रोड पर खड़े भारी वाहनों पर की गई कार्यवाही : धारा 283 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन भी किये गये जप्त,

April 6, 2023 Off By Samdarshi News

कार्यवाही के अंतर्गत थाना जांजगीर में 02, थाना चांपा में 01 वाहन पर की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05 अप्रैल 23 को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मेन रोड हथनेवरा चांपा रोड के पास ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 6216 के चालक द्वारा अपने वाहन को मेन रोड पर अव्यवस्थित रूप से गलत साईड में खड़ा किया था, जिससे आम लोगो को आने-जाने में परेशानी हो रही थी तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी।  जिस पर चांपा में अपराध क्रमांक  172/ 23 धारा 283 भादवि कायम कर ट्रेलर क्रमांक CG 12 S 6216 को जप्त कर आरोपी चालक मनोज साहू निवासी चिंदमुड़ा थाना सक्ति जिला सक्ति को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार जांजगीर टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मेन रोड खोखरा के पास वाहन क्रमांक CG 10 BL 8822 एवं नेशनल हाईवे बनारी के पास वाहन क्रमांक CG 10 BH 6426 के चालक द्वारा अपने वाहन को मेन रोड पर अव्यवस्थित रूप से गलत साईड में खड़ा किया था। जिससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई थी। जिस पर जांजगीर में अपराध क्रमांक  243/ 23 धारा 283 भादवि एवं अपराध क्रमांक  244/ 23 धारा 283 भादवि कायम कर वाहन क्रमांक CG 10 BL 8822 को जप्त कर आरोपी चालक अखिलेश कुमार निवासी ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर जिला बिलासपुर एवं वाहन क्रमांक CG 10 BH 6426 को जप्त कर आरोपी चालक उमाशंकर यादव निवासी मस्तूरी बिलासपुर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई।