म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका फोरम के सीईओ ने रीपा, गौठान, CMTC का किया भ्रमण
April 7, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रवास पर आए म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका फोरम(MPSRLM) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एम.बेलवाल द्वारा रायपुर जिले में संचालित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क(RIPA) लखोली आरंग, समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्र(CMTC) एवं KMUC सेरीखेड़ी, बिहान बाज़ार मैग्नेटो माल , सी-मार्ट , गोबर पेंट इकाई चरौदा आदि का विजिट किया गया।
विजिट के दौरान रीपा एवं बिहान अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों/ युवाओं द्वारा संचालित की जा रहीं विभिन्न आजीविका संवर्धन की गतिविधियो के बारे में विस्तृत चर्चा कर छत्तीसगढ़ मॉडल के बारे में जानकारी ली गई तथा रायपुर जिले में किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए समूह के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और अधिक से अधिक लोगो को स्व-रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
भ्रमण उपरांत दल ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर हेतु उपलब्ध करवाये जा रहे अधोसंरचना एवं तकनीकी सहयोग तथा विभागीय अभिसरण के प्रयासो को महत्वपूर्ण कदम बताया है।भ्रमण दल के समन्वय हेतु राज्य कार्यालय से श्री प्रदीप तिवारी राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, मनोज मिश्रा सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक तथा जिला रायपुर से अति.मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरिशंकर जोशी जी , जनपद पंचायत धरसींवा से जनपद सीईओ श्रीमति रूही टेम्भूरकर, तिल्दा जनपद सीईओ श्री वीरेंद्र जायसवाल तथा बिहान के डीपीएम एवं बीपीएम शामिल थे।