मानसिक रूप से इतना किया प्रताड़ित कि युवती ने कर ली आत्महत्या, पुलिस ने प्रताड़ित करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपी  (01). आरोपी रामकिशन कश्यप उम्र 52 वर्ष (02) गोपीराम कश्यप उम्र 40 वर्ष (03) गिरिवरप्रसाद कश्यप  उम्र 52 को दिनांक 07.04.2023 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 122/ 23 धारा 306, 34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चम्पा

लव कुमार कश्यप के द्वारा दिनांक 05 जून 2020 को मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि मृतिका खुलनबाई कश्यप उम्र 44 वर्ष साकिन राछाभाठा नवागढ की मृत्यू अज्ञात कारण से हुई है। रिपोर्ट पर मर्ग कायम का सोसाईट नोट जप्त किया गया है, एवं शव का पी.एम. कराया गया। डाक्टर के द्वारा मृतिका की मृत्यु का कारण जानने हेतू व्हीसरा को प्रीजर्व कर परीक्षण हेतू भेजा गया, जो एफ.एस.एल. रिपोर्ट में कीटनाशक जहर का होना लेख होने एंव सोसाईड नोट में रामकिशन कश्यप, गोपीराम कश्यप, गिरवर कश्यप साकिन करों के द्वारा मानसिक रूप से प्रताडित करना लेख होने से दिनांक 07.04.2023 को मर्ग पर से अपराध क्रमांक 122 / 23 धारा 306,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान दिनांक 07.04.23023 को आरोपी रामकिशन कश्यप उम्र 52 वर्ष 02 गोपीराम कश्यप उम्र 40 वर्ष 03 गिरिवरप्रसाद कश्यप उम्र 52 वर्ष सभी साकिन कर्रा थाना नवागढ को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.04.2023 को माननीय न्यायालय में रिमांड पेश कर जिला जेल जांजगीर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सउनि एक्का, सउनि घृतलहरे आर. सोमनाथ कैवर्त्य, शिवभोला कश्यप, टुकेश्वर डडसेना, दिलीप कश्यप, सराहनीय योगदान रहा.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!