पचास हजार लूट करने का आरोपी तीन दिन में पुलिस द्वारा गिरफ्तार, लूट की रकम बरामद, घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल की गई जप्त !

पचास हजार लूट करने का आरोपी तीन दिन में पुलिस द्वारा गिरफ्तार, लूट की रकम बरामद, घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल की गई जप्त !

April 8, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे के विरूद्ध 392 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

आरोपी प्रकाश कुमार खूंटे पूर्व में फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली में काट चुका है जेल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बलौदा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दाउराम बनर्जी निवासी हरदीविशाल दिनांक 04 अप्रैल 2023 को गांव के विरेन्द्र यादव और दिपेश मिरी को अपने साथ लेकर भैंसा खरीदने के लिये सज्जन कुमार बर्मन से 50,000/ रूपये जो 500-500 रूपये का बंडल था, लेकर ग्राम पथरी जिला कोरबा की ओर जा रहे थे। शाम करीबन 4:30 बजे हरदीविशाल एंव खिसोरा के मध्य डबरी के पास मेन रोड में एक पल्सर गाडी में अज्ञात व्यक्ति आकर प्रार्थी को तुम लोग कोई अधिकारी गाड़ी रोकता है तो क्यों नही रोकते हो ? कुछ गलत सामान तो अपने पास नही रखे हो, कहकर डरा धमका कर मेरे (प्रार्थी) हाथ से 50,000/- रूपये को लूट कर ले गया। व्यक्ति को देखने पर पहचानना बताये कि प्रार्थी की लिखीत शिकायत पर थाना बलौदा के अपराध क्रमांक 134/23 धारा 392 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलौदा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवं बताए गए हुलिया के अनुसार आरोपी के निवास स्थान पर पहूंचकर घेराबंदी कर प्रकाश खूंटे को पकड़ा गया। जिसे प्रार्थी एंव गवाहों के समक्ष माननीय तहसीलदार बलौदा से पहचान कार्यवाही कराकर आरोपी के मेमोरण्डम कथनानुसार पूर्व में जेल जाना, जिसमें छुटने के लिये पैसों का उधारी होना बताया तथा विजय कुमार अनंत के मोटर सायकल होण्डा साईन लाल काला रंग को मांगकर पंतोरा कोरबा रोड में निकला था, कि शाम करीबन 4:30 बजे हरदीविशाल खिसोरा के मध्य मेन रोड में एक व्यक्ति पीछे में दो लडके को बिठाकर जा रहा था। जिन्हें रोकर तुमहारे पास गाडी का कागजात व अधार कार्ड है कि नही ? हेलमेट क्यों नही पहनते हो ? कहकर डरा धमका कर जेब में क्या रखे हो कहकर जेब से निकालने पर 50,000/- रूपये को लूट कर भाग जाना बताया। आरोपी प्रकाश खुंटे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल होण्डा साइन लाल काला रंग बीना नम्बर का एवं लूट की रकम समक्ष गवाहों के जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया। धारा सदर का कृत्य पाये जाने से आरोपी प्रकाश खुंटे पिता अखिलेश कुमार खुंटे 26 वर्ष साकिन ग्राम कुरमा बलौदा को दिनांक 08 अप्रैल 2023 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक उप निरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा, हायक उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, प्रधान आरक्षक केदार साहू, आरक्षक संतोष रात्रे, आरक्षक दिलीप माथुर, आरक्षक अहमद कुरैशी, आरक्षक जितेन्द्र कुर्रे, आरक्षक मो. शहबाज, आरक्षक उमेश यादव, आरक्षक संतोष राज, आरक्षक युवराज सिंह, आरक्षक लखेश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।