बादल में संचालित कला और संगीत पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं हुई प्रारम्भ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

बस्तर एकेडमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर बादल आसना संस्थान के द्वारा इस वर्ष से इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से परीक्षा केंद्र की संबद्धता के उपरांत विभिन्न विषयों की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। खैरागढ़ से संबन्धित पाठयक्रमों के संचालन के पश्चात् इस वर्ष बादल में एक वर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा, द्विवर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा, शास्त्रीय संगीत गायन, शास्त्रीय तबला वादन, द्विवर्षीय सुगम संगीत डिप्लोमा और द्विवर्षीय आर्ट एप्रिसिएशन चित्रकला डिप्लोमा के पाठ्यक्रम पढ़ाए जा रहे हैं। जिसमें विभिन्न विषयों के 62 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। रविवार को  बादल में इन पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं प्रारम्भ हुई। जिसमें से बादल में हुई परीक्षा में द्विवर्षीय लोक संगीत डिप्लोमा पाठ्यक्रम के 25 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इसके अलावा शास्त्रीय संगीत गायन की परीक्षा भी संपन्न हुई। अन्य विषयों की परीक्षाएं भी निर्धारित समय सारणी के अनुसार बादल में सम्पन्न की जाएंगी।खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से जुड़ कर बस्तर के कलाकारों को कला से संबंधित पढ़ाई का मौका मिल रहा है, जिससे विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है। विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए बादल संस्थान में शुक्रवार व शनिवार सांध्यकालीन कक्षाएं और रविवार दिवस में कक्षाओं का संचालन किया जाता है ताकि कला में रूचि रखने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल सके। प्रशासन के द्वारा इन दिवसों में कक्षा संचालन की अनुमति देने की वजह से बादल के पहले सत्र के विद्यार्थियों ने प्रशासन का आभार जताया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!