नकली नोट के दो सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के कब्जे से 500-500 के कुल 1,72,500/- रुपए, कलर प्रिंटर,,पेपर कटर, मोटर सायकल एवं मोबाइल फोन किया गया जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
April 10, 2023आरोपियों के विरुद्ध धारा 489 क, ख, ग,34 भादवि के अंतर्गत पामगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
पामगढ़ : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09 अप्रैल 23 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैंड मेऊभाठा थाना पामगढ़ के पास वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर निवासी भिलौनी नकली नोट रखकर खपाने के लिए घूम रहा है। सूचना पर गवाहों को साथ लेकर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर उम्र 38 वर्ष निवासी भिलौनी मिला, जिससे पूछताछ करने पर उसके कब्जे से विभिन्न सीरीज के 500 रुपए के नकली नोट 14,000/- रुपए, मोबाइल रेडमी कंपनी का तथा मोटर सायकल सीजी 11 एएच 5861 को जप्त कर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। अपने साथी रामसागर बंजारे उम्र 36 वर्ष निवासी डोंगाकोहरोद के साथ मिलकर अपने अपने घर में 500 रुपए के नकली नोट छापकर बाजार में खपाना बताया गया।
प्रकरण में आरोपी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर उम्र 38 वर्ष निवासी भिलौनी के कब्जे से 500 रुपए के 249 नकली नोट कीमत 1,24,500/- रुपए तथा अन्य आरोपी रामसागर बंजारे उम्र 26 वर्ष निवासी डोंगाकोहरोद के कब्जे से 500 रुपए के 96 नकली नोट कीमत 48,000/- रुपए कुल जुमला 345 नकली नोट कीमत 1,72,500/- रुपए तथा नोट छापने के कलर प्रिंटर, पेपर कटर तथा घटना में उपयोग की गई मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एएच 5861 मोबाइल विवो कंपनी को विधिवत जप्त किया गया है।
प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा का पर्याप्त सबूत पाए जाने से दिनांक 09 अप्रैल 23 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को देकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सनत मांत्रे, सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू, सहायक उपनिरीक्षक सुनील टैगोर, आरक्षक शिवराय सागर, आरक्षक विश्वजीत आदिले, आरक्षक उमेश दिवाकर, आरक्षक अनुज खरे, आरक्षक श्याम ओगरे, महिला सैनिक आरती भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।